रविवार को भी बढ़ा दिए गए पेट्रोल और डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

तेल के दामों को लेकर मोदी सरकार पर विरोधी दलों के हमले के बाद भी इसमें लगातार बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें रविवार को एक बार फिर बढ़ गईं। आज डीजल की कीमत में 10 पैसे का तो पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर उद्योगपति दोस्‍तों को नाराज नहीं करना चाहती मोदी सरकार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

दाम बढ़ने के बाद अब देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 82.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 89.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.53 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। इसके अलावा भी देश में लगभग हर जगह तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, भारत बंद के बाद भी बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम

खुद केंद्रीय मंत्री भी उठा चुके है आवाज

बताते चले कि तेल के बढ़ते दामों को लेकर मोदी सरकार पर तो गंभीर आरोप लग ही रहे हैं, वहीं सरकार के मंत्री भी इससे असहमत नजर आ रहें है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीति गडकरी ने भी स्वीकार किया था कि पेट्रोल, डीजल की कीमतें काफी ऊंची हो चुकी हैं और इनसे जनता परेशान हो रही है। गडकरी ने एक फोरम को संबोधित करते हुए कहा था कि एक चीज है कि ईंधन के दाम काफी ऊंचे हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जबकि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा पेट्रोल-डीजल के दाम छू रहें आसमान, मोदी सरकार के चेहरे पर शिकन नहीं