आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। लंबे समय तक हां नहीं में उलझे लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आखिरकार शुक्रवार से जनेशवर मिश्र (जेएम) पार्क में इंट्री टिकट लगाना शुरू कर दिया है। गेट नंबर एक, दो, चार व सात पर दस रुपए का टिकट लेने के बाद अब पार्क में आपको इंट्री मिल सकेगी। पहले दिन कुल 2112 लोगों ने टिकट लेकर पार्क में प्रवेश किया।
इस टाइम नहीं लगेगा टिकट
हालांकि अगर आप जेएम पार्क में फ्री इंट्री करना चाहते है तो लखनऊ विकास प्राधिकरण ने उसके लिए भी प्रबंध किया है। उद्यान अधिकारी एसपी सिसोदिया ने बताया कि सुबह आठ बजे से पहले और शाम को साढ़े छह बजे के बाद पार्क में कोई प्रवेश करता है तो उससे टिकट नहीं लिया जाएगा। ये सुविधा खासकर मार्निंग और इवनिंग वॉर्कर को ध्यान में रखकर दी गयी है।
यह भी पढ़ें- खबर का असर, अब नहीं होंगे जनेश्वर पार्क की पार्किंग से वाहन चोरी, लगेगा टिकट
बच्चों और सीनियर सीटिजन की इंट्री रहेगी फ्री
इसके अलावा 12 साल तक के बच्चों और 60 साल से ऊपर के सीनियर सीटिजन की पार्क में हमेशा इंट्री फ्री रहेगी। वहीं स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती के साथ ही जनेश्वर मिश्र की जयंती और पुण्यतिथि पर पार्क में पूरे टाइम लोगों को इंट्री का कोई चार्ज नहीं देना होगा।
बताते चलें कि पांच अगस्त 2014 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्क का लोकार्पण किया था। जिसके बाद से ही पार्क में प्रवेश की फ्री व्यवस्था थी। हालांकि योगी सरकार के आने के बाद से ही लखनऊ विकास प्राधिकरण इसमें टिकट लगाने की तैयारी कर रहा था, जो करीब साल भर बाद जाकर आज पूरी हो सकी है।
यह भी पढ़ें- योगीराज में अब फ्री में नहीं मिलेगी जेएम पार्क में एंट्री, एलडीए ने शुरू की तैयारी!