आरयू वेब टीम।
रमजान के दौरान आतंकियों के साथ नरमी बरतने वाले फैसले पर बार-बार सवाल उठने के बाद रविवार को मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले के बाद समझा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में दोबारा से सिर उठा रहे आतंकियों की अब खैर नहीं है।
आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि आतंकियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है। जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल बनाने की सरकार की कोशिश जारी रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घोषणा करते हुए सेना को आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को पहले की तरह चलाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सेना जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करेगी।
The Government will continue with its endeavour to create an environment free of terror and violence in Jammu and Kashmir.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 17, 2018
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने रमजान के पवित्र महीने के दौरान कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी। घोषणा के चंद घंटों के बाद से ही आतंकियों ने हमले करने शुरू कर दिए थे। इस बीच कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में काफी बढोत्तरी हुई।
मोदी सरकार के इस फैसले से आतंकियों का मनोबल कितना बढ़ गया इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आतंकियों ने सेना को तो निशाना बनाया ही, पिछले दिनों राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की भी हत्या भी कर दी गयी।
आतंकियों द्वारा एक के बाद एक कर लगातार किए जा रहे हमलों से मोदी सरकार के इस फैसले की चारो ओर आलोचना होने लगी। अब ईद के बाद दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
राजनाथ सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए भी इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों को निर्देश दिया जाता है कि आतंकियों को उनके नापाक इरादे से रोकने के लिए सभी सक्षम कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने रमजान में सुरक्षा बलों द्वारा संयम बरतने की तारीफ भी की।
It was expected that everyone will cooperate in ensuring the success of this initiative. While the Security Forces have displayed exemplary restraint during this period, the terrorists have continued with their attacks, on civilians and SFs, resulting in deaths and injuries.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 17, 2018
गृहमंत्री ने ये भी कहा कि जम्मू–कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने के लिए सरकार अपना प्रयास जारी रखेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो और गुमराह हुए लोगों को भी सही रास्ते पर लाने का प्रयास करें। साथ ही गृहमंत्री सफाई देते हुए ये भी कहा कि सीजफॉयर का फैसल रमजान के पवित्र महीने और शांतिप्रिय लोगों की भलाई को देखते हुए लिया गया था, जिसकी चारों तरफ तारीफ भी हुई।
On 17th May 2018, GoI took the decision that Security Forces will not conduct offensive operations in J&K during the holy month of Ramzan. This decision was taken in the interests of the peace loving people of J&K, in order to provide them a conducive atmosphere to observe Ramzan
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) June 17, 2018
यह भी पढ़ें- J-K: आतंकियों ने किया पुलवामा-अनंतनाग में हमला, दो जवान शहीद, 14 घायल