आरयू वेब टीम। आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के रेट्स के बाद बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। अब से गैस सिलेंडर खरीदने के लिए आपको 15 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। वहीं, इससे पहले एक अक्टूबर को 19 किलो वाले कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।
देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत अन्य शहरों में रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। दिल्ली में 899.5 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये, चेन्नई 915.5 रुपये हो गई है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में एलपीजी सिलेंडर का भाव 998 रुपये पर पहुंच गया है।
माना जा रहा है कि दुनियाभर में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया गया है। अगर कच्चे तेल की कीमतें इसी तेजी से बढ़ती रहीं तो घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस जल्द ही 1000 रुपये पहुंच सकता है। हालांकि जनता में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि जब कच्चे तेल की कीमत बेहद कम हो गयी थीं, तो सरकार ने टैक्स वसूलने के चक्कर में उनतक इस फायदा पहुंचने नहीं दिया और अब गैस, पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाने के दौरान कच्चे तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी का तर्क किया जा रहा है।
एक सितंबर को 25 रुपये महंगा हुआ था रसोई गैस सिलेंडर
बता दें एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था।
यह भी पढ़ें- महीने के पहले दिन ही जनता को बड़ा झटका, फिर बढ़े 25 रुपये घरेलु तो 75 रुपये कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम
एक अक्टूबर को कामर्शियल सिलेंडर के रेट्स में इजाफा किया गया था। दिल्ली में 19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गया था। कोलकाता में 1805.50 रुपये, मुंबई में 1685.00 रुपये और चेन्नई में 1867.50 रुपये हो गया था।