आरयू वेब टीम।
चुनाव आयोग द्वारा तारीख की घोषणा के बाद रविवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी ने 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। ‘आप’ की पहली लिस्ट में दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद एनआईटी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, होडल और बहादुरगढ़ विधानसभा सीटों का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- AAP विधायकों को अयोग्य घोषित करने पर हाईकोर्ट ने तलब किया EC से जवाब
गुरुग्राम से आप ने रणबीर सिंह राठी को प्रत्याशी बनाया है, फरीदाबाद से कुमारी सुमनलता वशिष्ठ को मैदान में उतारा है। पलवल से कुलदीप कौशिक, फरीदाबाद एनआइटी से संतोष यादव, होडल से करण सिंह डागर और महेंद्रगढ़ अजय शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने अंबाला सिटी से अंशुल कुमार अग्रवाल और पंचकूला से योगेश्वर शर्मा को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें- EC की घोषणा, महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, 24 को आएंगे नतीजे
90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है। 21 अक्टूबर को यहां मतदान होना है। 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 47, आइएनएलडी को 19, कांग्रेस को 15 सीट, एचजेसी को दो सीट, बीएसपी को एक, अकाली दल को एक और निदर्लीय को पांच सीटें मिली थी।