केजरीवाल ने छोड़ी मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तो मायावती ने कहा ये है राजनीतिक पैंतरेबाजी

मायावती

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बना दिया है। इसके दो दिन पहले शनिवार को दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मुख्‍यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। वहीं केजरीवाल के कुर्सी छोड़ने पर अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। मायावती ने  केजरीवाल के इस कदम को राजनीतिक पैंतरेबाजी बताकर आलोचना की। साथ ही सवाल किया कि केजरीवाल के जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका हिसाब कौन देगा?

मायावती ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर कहा कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली के सीएम पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित व  जनकल्याण से दूर इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी, किन्तु उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या? उसका हिसाब कौन देगा?

बसपा मुखिया ने आगे कहा कि सत्ता व विपक्ष के बीच राजनीतिक लड़ाई शत्रुता स्तर तक कटू नहीं हो तो बेहतर है। ताकि उससे देश व जनहित प्रभावित ना हो। बीएसपी की यूपी सरकार को भी ऐसे दिन देखने पड़े जब केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट व गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी रोड़े अटकाए और जनहित व विकास को बाधित किया।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दूंगा दिल्ली के मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा

मालूम हो कि जेल से बाहर आने के बाद रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इससे पहले दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला हो गया है। आज सीएम आवास पर आम आदमी पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें आतिशी मर्लिना को विधायक दल का नेता चुना गया है। अरविंद केजरीवाल के बाद आतिशी दिल्ली के सीएम पद को संभालेंगी।

यह भी पढ़ें- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुनी गईं विधायक दल की नेता