हताशा की निशानी है EVM पर सवाल उठाना, जनता ने खिलाएं हैं कमल: केशव मौर्या

Keshav Maurya
प्रेसवार्ता में बोलते केशव प्रसाद मौर्या। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। भाजपा की उत्‍तर प्रदेश में 325 सीटों वाली एतिहासिक जीत के बाद आज शाम प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने कुछ का साथ कुछ का विकास करने वालों को नकार कर सबका साथ सबका विकास, का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में भरोसा जताया है। पीएम के परिवर्तन के संदेश को स्वीकार कर यूपी में कमल ही कमल खिलाएं हैं।

मायावती के ईवीएम में गड़बड़ी होने की आशंका पर किए गए सवाल के जवाब में श्री मौर्या ने कहा कि मायावती के साथ ही अखिलेश यादव का इवीएम पर सवाल उठाना हताशा की निशानी है। वोट बेचने, नोटों को पंसद करने और भ्रष्टाचार, गुण्डाराज फैलाने वाले लोगों को जनता ने जवाब दिया है

। उन्हें जनादेश अपमान करने के बजाय हार स्वीकार करते हुए जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव स्वयं राज्‍य प्रशासन प्रमुख थे, उनका इवीएम पर सवाल उठाना अपने आप पर सवाल उठाने जैसा है।

घोटालों की जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई

चुनावी वादों पर प्रदेश अध्‍यक्ष बोले कि भाजपा सरकार लोक कल्याण संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को साकार कर प्रदेश को सुशासन और विकास के पथ पर ले जायेगी। इस दौरान उन्‍होंने यह भी कहा कि सपा और बसपा के शासनकाल में हुए सभी घोटालों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2019 के लोकसभा चुनाव में और मजबूत होगा जनता का समर्थन

अगामी लोकसभा चुनाव पर केशव मौर्या ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री को 2014 जैसा विश्‍वास जताते हुए समर्थन दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता मोदी जी को और ज्यादा मजबूती से समर्थन देकर प्रधानमंत्री बनाएगी।

नोटबंदी पर बोले कि विरोध करने वालों का विरोध कर गरीब, नौजवान, किसान, महिलाओं ने नोटबंदी के निर्णय को समर्थन दिया है। जनता ने विरोधियों की चालों को नाकाम कर दिया।

पीएम से लेकर वोटर तक का दिया जीत का श्रेय

प्रदेश की जीत के श्रेय पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि इसका श्रेय नरेन्द्र मोदी के गरीबों, किसानों के कल्याण, नौजवानों के उज्जवल भविष्य की योजनाओं के साथ ही अमित शाह के कुशल नेतृत्व और  प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को जाता है।