UP: घने कोहरे के चलते आसमान में चक्कर लगाते रहे विमान, किए गए लखनऊ, रांची व कोलकाता डायवर्ट

हवाई यातायात

आरयू ब्यूरो, वाराणसी। इन दिनों यूपी ठंड का कहर झेल रही है। वाराणसी में रविवार को घने कोहरे के चलते हवाई यातायात काफी प्रभावित रहा। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाने के चलते वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोपहर तक किसी भी विमान की लैंडिंग नहीं हो सकी, हालांकि दोपहर में वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद भी विजिबिलिटी कम होने के चलते विमान हवा में चक्कर लगाते रहे। बाद में फ्यूल खत्म होने की स्थिति में पांच विमानों को लखनऊ, रांची और कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

मुंबई से वाराणसी के बीच संचालित होने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6E6543 रविवार को दोपहर 12 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंच गया। वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद विमान करीब दो घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाता है। फ्यूल खत्म होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विमान को दो बजे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

इसी तरह मुंबई से वाराणसी के बीच संचालित होने वाले गो फर्स्ट एयरलाइंस के विमान G8381 को रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। हैदराबाद से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E915 कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। दिल्ली से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E6361 को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। इसी तरह बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6E897 काे भी लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। उपरोक्त सभी विमान एक से दो घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद डायवर्ट किए गए।

यह भी पढ़ें- यूपी में बढ़ी गलन-कोहरा, मौसम विभाग ने कहा, हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए रहें तैयार

वाराणसी एयरपोर्ट पर तैनात मौसम विभाग के अधिकारियों द्वारा मीडिया को बताया गया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सुबह 9 बजे तक दृश्यता 50 मीटर ही थी। 9:30 बजे 100 मीटर, 10:30 बजे 400 मीटर, 12 बजे 500 मीटर, 12:30 बजे 600 मीटर और एक बजे से डेढ़ बजे तक 690 मीटर उसके बाद 2 बजे दृश्यता 900 मीटर दर्ज की गई। ऐसे में दो बजे के बाद विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ प्रारंभ हुई। यह भी बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए लगाए गए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम के माध्यम से 900 मीटर या उससे अधिक दृश्यता होने पर ही विमानों की लैंडिंग टेकऑफ हो पाती है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में ठंड हुई प्रचंड, टूटा दस साल का रिकॉर्ड