श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी को किया ढेर, एक जवान शहीद

डालीपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के फतेह कदल इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, इस दौरान आतंकियों की गोली से जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया। सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया और मुठभेड़ शुरू हो गयी।

यह भी पढ़ें- JK: शोपियां में सेना ने मार गिराए दो आतंकी, झड़प में तीन नागरिक घायल

श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने आतंकियों के खिलाफ ऑपेरशन शुरू किया और महज आधे घंटे के अंदर तीन आतंकवादियों को मारा गया है। वहीं राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) का एक जवान भी शहीद हुआ है। शहीद जवान की पहचान जम्मू संभाग में जिला रियासी का रहने वाले कमल के रुप में हुई है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर: सुरक्षबलों से मुठभेड़ में मारा गया जैश का आतंकी, बंद की गयी इंटरनेट सेवा

बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात सुरक्षाबलों को फतेह कदल इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों नें अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस के साथ अभियान चलाया। इस मुठभेड़ के दौरान आतंकी ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू लागू करने के साथ ही पूरे इलाके में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। मारे गए गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू–कश्‍मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, शैक्षणिक संस्थान व इंटरनेट सेवा बंद