कश्मीर घाटी से तुरंत लौटें अमरनाथ यात्री और पर्यटक, सरकार ने इस वजह से जारी की एडवाइजरी

अमरनाथ यात्री
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से कहा कि वे घाटी में अपने प्रवास को कम करने और जल्द से जल्द लौटने के लिए आवश्यक इंतजाम करें। दरअसल आतंकी खतरों के खुफिया इनपुट के मद्देनजर सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।

जम्मू-कश्मीर सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमलों के इनपुट मिलने और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ाने के मकसद से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए घाटी में तत्काल प्रभाव से सभी तरह की यात्रा पर रोक लगाई जा रही है। अमरनाथ यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा को तुरंत खत्म करें और जितनी जल्दी हो सके घाटी को छोड़ दें।

यह भी पढ़ें- J-K: खतरे के निशान से ऊपर उठी झेलम नदी, बाढ़ अलर्ट जारी, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

राज्य के गृह विभाग ने एक बयान जारी कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों से कश्मीर से वापस अपने घर चले जाने को कहा है। इस सुरक्षा निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि खुफिया सूचनाओं के मुताबिक आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के साथ ही कश्मीर घाटी में सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती खड़ा करना चाहते हैं। इसलिए सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सही रहेगा कि अमरनाथ यात्री और पर्यटक अपनी यात्रा को बीच में ही स्थगित कर तत्काल अपने घरों को लौट जाएं।

यह भी पढ़ें- कैलाश मानसरोवर: पहाड़ियों में फंसे 1500 भारतीय तीर्थयात्री, सुषमा ने मांगी नेपाल से मदद

पिछले तीन दिनों से कश्मीर में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं और यहां सुरक्षाबलों की भारी तैनाती से आशंकाओं और अफवाहों का माहौल भी गर्म है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने हाल ही में राज्य का दौरा किया था और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार को इससे अवगत कराया था।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: लद्दाख में बर्फीले तूफान में दबे 10 पर्यटक, पांच के शव बरामद