जम्मू-कश्मीर: लद्दाख में बर्फीले तूफान में दबे 10 पर्यटक, पांच के शव बरामद

खारदुंगला

आरयू वेब टीम। 

जम्मू-कश्मीर के लेह लद्दाख के खारदुंगला में सैलानियों से भरे वाहन भारी हिमस्खलन चपेट में आने से बर्फ के नीचे दब गए हैं। इन वाहनों में 10 सैलानियों के सवार होने की बात कही जा रही है। मौके पर पहुची भारतीय सेना ने राहत व बचाव अभियान के तहत रात तक पांच शवों को बर्फ से बाहर निकाल लिया था, जबकि पांच लोगों के अब भी बर्फ में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं मौसम में हो रहे पल-पल के बदलाव की वजह से सेना को राहत और बचाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब सात बजे 17,500 फीट ऊपर आए इस बर्फीले तूफान के कारण लद्दाख के खारदुंगला में बीच सड़क पर बर्फ का पहाड़ गिर गया, जिसकी चपटे में कई पर्यटक आ गए।

यह भी पढ़ें- देखते ही देखते बढ़ा मसूरी के कैम्पटी फॉल का जलस्‍तर, रेस्‍क्‍यू कर बचाई 180 पर्यटकों की जान

खारदुंगला दर्रे पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सड़क है, जहां तापमान माइनस 15 से भी कम है। बर्फ में कई पर्यटकों के दबे होने की बात कही जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी और हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन में जमकर बर्फबारी जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है।

यह भी पढ़ें- 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट से टकराया ‘तितली’, भारी बारिश व तूफान से जनजीवन अस्त–व्यस्त

मौसम विभाग पहले ही कर चुका था एडवाइजरी जारी

बताया जा रहा है कि मंडलायुक्‍त कश्मीर बशीर अहमद खान ने मौसम की स्थिति को देखते हुए पहले ही मौसम एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें 20 से 23 जनवरी को कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। इसमें जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य संपर्क मार्गों पर मार पड़ सकती है। किसानों को मौसम से होने वाले नुकसान से बचाव के उपाय करने के लिए कहा गया है। साथ ही हिमस्खलन संभावित इलाकों में लोगों को न जाने की हिदायत दी गई है। जिला उपायुक्‍तो को जरूरी आपात प्रबंधन इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: देखते ही देखते नदी में कागज की नाव की तरह तैरने लगी बस, देखें वीडियो