हिमाचल प्रदेश: देखते ही देखते नदी में कागज की नाव की तरह तैरने लगी बस, देखें वीडियो

तैरने लगी बस

आरयू वेब टीम। 

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बारिश की वजह से ब्यास समेत छोटी नदियां उफान पर हैं। राज्य के 12 में से 10 जिलों में दो दिन से जबर्दस्त बारिश हो रही है, जिसके कारण कई जगह बाढ़ है और लैंडस्लाइड की घटनाएं हुई हैं।

तैरने लगी बस

सोमवार को भी भारी बारिश की आशंका के चलते राज्य के सभी जिलों में स्कूल बंद हैं। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने सभी ट्रैकिंग साइट्स को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं इन सबके बीच बेहद चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है जिसमे बस कागज की नाव की तरह नदी में तैरती नजर आ रही है।

तैरने लगी बस

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: खाई में बस गिरने से सात की मौत, दर्जनभर घायल

हिमाचल के कुल्लू-मनाली में बादल फटने से ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे कई लोग बाढ़ के पानी में फंस गए। पानी में फंसे लोगों की जान तो बचा ली गई, लेकिन इनकी झोपड़ियां नदी में समा गईं।

मनाली बस स्टैंड की फोटो और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रविवार को बस स्टैंड पर खड़ी एक वोल्‍वो बस लोगों के देखते ही देखते व्यास नदी में कागज की नाव की तरह लहरों पर तैरने लगी। मिट्टी कटने की वजह से बस सैलानियों के सामने ही नदी में चली गयी, हालांकि नदी का रौद्र रूप देख लोग कुछ करने की हिम्‍मत नहीं जुटा सके। गनीमत ये रही कि जिस समय बस उफनाती नदी में समाई उस समय उसमें कोई सवार नहीं था। कुछ आगे जाने पर बस नदी में डूब गयी।

यह भी पढ़ें- जयराम ठाकुर बने हिमाचल प्रदेश के 14वें CM, शपथ ग्रहण समारोह में लगे जय श्रीराम के नारे

इसके अलावा कुल्लू में कल बादल फटने के बाद डोबी के पास फंसे 19 सैलानियों को वायु सेना के चॉपर के जरिए निकाल लिया गया है। वहीं दो दिन की बारिश के बाद हिमाचल में सर्दी बढ़ गई है। लाहौल स्पीति और रोहतांग दर्रे के पास इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ जाने से राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में आफत बनी बारिश ने खोली सरकारी विभागों की पोल, तस्‍वीरों में देखें असर