आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार हाड़ कांपा देने वाली ठंड पड़ रही है। पारा गिरने व बारिश के चलते सूबे की राजधानी लखनऊ में आगमी दिनों में भी स्कूलों को बंद ही रखा जाएगा। शनिवार को लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आठ जनवरी यानि सोमवार को फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे।
जमा देने वाली ठंड व कोहरे को देखते हुए अब कक्षा आठ तक के सभी स्कूल दस जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले इनके सात जनवरी के बाद खुलने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह स्कूल 11 जनवरी को खुलेंगे।
डीएम ने शनिवार शाम एक आदेश जारी करते हुए कहा कि कक्षा आठ तक के समस्त सरकारी, गैर सरकारी व प्राइवेट विद्यालय में दस जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।
टीचर व कर्मी आएंगे या नहीं प्रबंधक लें फैसला
हालांकि डीएम ने यह भी कहा है कि यह आदेश सिर्फ स्टूडेंट्स के लिए मान्य है। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आएंगे या नहीं इसका फैसला स्कूल प्रबंधक अपने स्तर से करेंगे।
दस से तीन चलेगी क्लास, हीटर का रहेगा इंतजाम
साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षा नौ से 12वीं तक की कक्षाओं चलाने के बारे में भी आज एक बार फिर आदेश दिया है कि यह सुबह दस बजे से अपरान्ह तीन बजे तक ही संचालित होनी चाहिए।
जिन स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक की क्लास चलेगी, वहां स्कूल प्रबंधन को छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम करने होंगे। इसके लिए उन्हें बाहर नहीं बैठाने और क्लास में भी हीटर लगाना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें- खुद को CM योगी का OSD बता तबादले के नाम पर शिक्षकों से ठगी करने वाला गिरफ्तार
वहीं छात्रों को यह भी छूट होगी कि वह ठंड से बचने के लिए स्कूल ड्रेस के अलावा दूसरे गर्म कपड़े भी पहनकर स्कूल जा सकेंगे। वहीं सूर्यपाल गंगवार ने आज यह भी निर्देश दिया है कि जहां तक संभव हो स्कूल कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन ही कराए।
यह भी पढ़ें- औचक निरीक्षण में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को विद्यालय में मिली ढेरों गड़बड़ी, मात्र एक शिक्षक-शिक्षामित्र के सहारे चल रही थी कक्षाएं
बताते चलें कि ठंड के कहर को देखते हुए पहले कक्षा आठ तक के बच्चों के के लिए छह जनवरी तक लखनऊ के सारे स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया था। सात को रविवार के बाद सोमवार यानि आठ जनवरी को स्कूल खुलने वाले थे कि उससे पहले ही स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद रखने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।