आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पार्क व स्मारकों में कर्मचारी, इंजीनियर व ठेकेदारों द्वारा मनमानी, भ्रष्टाचार व लापरवाही करना अब आसान नहीं होगा। माली व अन्य कर्मचारियों के ड्यूटी पर नहीं आने, टेंडर के अनुरूप इंजीनियरों द्वारा मिलीभगत कर ठेकेदारों से काम नहीं कराने व अन्य शिकायतों के पिछले कई सालों से सामने आने के बाद हाल के दशक में पहली बार एलडीए के किसी उपाध्यक्ष ने इस पर लगाम कसने के लिए खाका खीचा है। वीसी अक्षय त्रिपाठी ने गड़बड़ी रोकने के लिए एलडीए सचिव समेत दर्जनभर अफसर व इंजीनियरों को हफ्ते में कम से कम एक बार पार्क व स्मारकों का औचक निरीक्षण कर खामियों को दूर कर पार्क व स्मारकों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।
वीसी ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधिकारी पार्कों व स्मारकों में किए जा रहे मेंटेनेंस के कामों का पर्यवेक्षण करने के साथ ही इनके प्रबंधन को और प्रभावी बनाने के संबंध में अपनी रिपोर्ट जारी कर सुझाव भी देंगे।
यह भी पढ़ें- खबर का असर: जनेश्वर पार्क में 12 साल तक के बच्चों की इंट्री हुई फ्री, हटाया गया ठगी वाला बोर्ड, ठेकेदार के प्रति इंजीनियरों की दरियादिली भी आई सामने
एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि नामित अफसर व इंजीनियरों को पार्कों व स्मारकों का अनिवार्य रूप से आकस्मिक निरीक्षण करना होगा। निरीक्षण के दौरान पार्कों व स्मारकों में तैनात माली, सफाई कर्मी व गार्ड समेत अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच करनी होगी। निरीक्षण में निर्धारित मानकों के अनुसार पेड़-पौधों की स्थिति, घास कटिंग, सफाई, ट्वायलेट, सिंचाई व निराई-गुड़ाई के काम, लाइट की व्यवस्था, सिविल कार्यों, पार्क में लगे खेल व अन्य उपकरणों, टिकट विक्रय और आय की स्थिति देखी जाएगी।
यह भी पढ़ें- फिर सवालों के घेरे में LDA का टेंडर, जनेश्वर पार्क के टिकट से होती ढाई करोड़ की कमाई!, 76 लाख में ठेकेदार को सौंपा, CM से हुई शिकायत
वीसी ने बताया कि इसके अलावा एलडीए ने जिन पार्कों का मेंटेनेंस प्राइवेट एजेंसी को दिया है, उनमें यह देखा जाएगा कि एजेंसी द्वारा तय मानक व शर्तों का पालन किया जा रहा या नहीं। निरीक्षण की रिपोर्ट अधिकारी चीफ इंजीनियर को देंगे। वीसी के इस आदेश के जारी होते ही ठेकेदारों के साथ मिलकर अनुरक्षण व अन्य काम के नाम पर फर्जी भुगतान करने वाले इंजीनियर और काम की जगह अपने ही कर्मचारियों से वसूली कर पूरे महीने की अटेडेंस जारी कर वेतन दिलवाने वाले अफसरों में हड़कंप की स्थिति है।
उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को हर हफ्ते के निरीक्षण की रिपोर्ट उपाध्यक्ष व मुख्य अभियंता के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।
अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क के औचक निरीक्षण के लिए सचिव पवन कुमार गंगवार, गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क के लिए अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फूले जोनल पार्क व मल्टी एक्टीविटी सेंटर के लिए अधीक्षण अभियंता अवधेश तिवारी व वनस्थली पार्क एवं स्मृति उपवन के लिए अधीक्षण अभियंता जहीरूद्दीन, गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्कों के लिए विशेष कार्याधिकारी अमित राठौर, वीरांगना ऊदा देवी पार्क, बेगम हजरत महल पार्क एवं शहीद स्मारक के लिए ओएसडी राम शंकर, चौक स्थित बुद्धा पार्क व नींबू पार्क के लिए विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार और बसंत कुंज योजना स्थित जागर्स पार्क के लिए नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी को निरीक्षणकर्ता अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
यह भी पढ़ें- एलडीए का नया कारनामा, लोहिया पार्क से शीशम व नीम के दर्जनभर पेड़ कटवाकर कराएं गायब
इसके अलावा स्मारक समिति द्वारा संचालित बौद्ध विहार शांति उपवन एवं कांशीराम ग्रीन इको गार्डेन के लिए चीफ इंजीनियर इंदुशेखर सिंह, मान्यवर कांशीराम सांस्कृतिक स्थल के लिए ओएसडी धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (आंतरिक) के लिए मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल और डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (वाह्य) के लिए वित्त नियंत्रक दीपक कुमार को औचक निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गयी है।