आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। सरकारी स्कूलों के बच्चों को बेहतर शिक्षा और जरूरी सुविधाओं के लिए अब योगी सरकार स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर का इंतजाम कराने जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को बजट का प्रावधान करने को कह दिया गया है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को सुविधाएं देने के लिहाज से ये पहली बार हो रहा है, जब किसी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के लिए जूते-मोजे, स्वेटर और अब फर्नीचर देने का फैसला लिया है। अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को चटाई पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी।।
यह भी पढ़ें- स्टार्टअप क्लॉस का उद्धाटन कर बोले योगी, आपका एक आइडिया दिला सकता है नया मुकाम
योगी सरकार की सराहना करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ये एक मानवीय फैसला है और इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की समय से शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही ये भी सुनिश्चित कराया गया कि इस सत्र में बच्चों को समय से सभी पुस्तकें मिल जाएं।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि इतना ही नहीं शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सरकार ने ये भी तय किया है कि सरकारी स्कूलों में भी एनसीआरटी की पुस्तकें पढाई जाएं। स्कूलों की छुट्टियां भी इसी उद्देश्य से कम की गई है। ताकि बच्चों को छुट्टियों की बजाए महापुरूषों के बारे में बताया जाए
यह भी पढ़ें- हिंदी को पूरे देश में संवाद की भाषा बनाने का होना चाहिए प्रयास: योगी
वहीं पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए शलभ मणि ने कहा पिछली सरकारों में आज तक बच्चों को न तो स्वेटर मिलते थे न ही जूते-मोजे। कड़ाके की ठंड में भी बच्चों को बिना स्वेटर के स्कूल जाना पड़ता था। यही नहीं बहुत सारे बच्चे नंगे पैर स्कूल जाते थे। ऐसे में पहली बार बच्चों को स्वेटर और जूते-मोजे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह महसूस किया कि तमाम सरकारी प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर न होने के चलते बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने तय किया है कि सभी स्कूलों में बच्चों के लिए मेज और कुर्सी का इंतजाम किया जाए ताकि बच्चों को चटाई पर न बैठना पड़े। सरकार ने इसके लिए बजट का इंतजाम करने के भी निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़ें- मदरसों को बंद करने से नहीं हल होगी समस्या, इसे बनाना होगा मॉर्डन: योगी