आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने जूता फेंक दिया। जिसके बाद आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक स्वामी प्रसाद कार से उतरकर जब अंदर जा रहे थे, तभी वकील की ड्रेस में आए युवक ने जूते से उन पर हमला कर दिया। जूता स्वामी प्रसाद को छूता हुआ दूर गिरा। दरअसल ये मऊ में स्याही कांड के बाद अब लखनऊ में जूता कांड हुआ है। स्वामी प्रसाद पर जूता फेंकने के बाद सपाई आक्रोशित हो गए और कार्यकर्ताओं ने हमलावर युवक को पकड़ लिया। उसको लात-घूंसों से पीटकर अधमरा कर दिया।
यह भी पढ़ें- Video: माफिया अतीक अहमद व अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या, पत्रकार बन आए हत्यारों ने कैमरे व पुलिस के सामने ही कर दिया दोनों भाईयों को छलनी
पुलिस उसे बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन सपा कार्यकर्ता बार-बार उसको पीटना शुरू कर देते। बमुश्किल युवक को पुलिस छुड़ा पाई। हमलावर युवक ने अपना नाम आकाश सैनी बताया है। उसने कहा कि-हम पूजा-पाठ करने वाले हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को एक सरकारी जीप तक नहीं मिली। वह ऑटो करके हमलावर युवक को पकड़कर थाने ले गई है। ये पूरा वाकया लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुई।
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य को भगवा रक्षक फोर्स के नाम से मिली जान से मारने की धमकी, डीजीपी से की कार्रवाई की मांग
बता दे कि इससे पहले घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में रविवार को जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई थी। स्थानीय अदरी बाजार में कुछ लोगों ने इस हरकत को अंजाम दिया था। दारा सिंह हाल ही में सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।