चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, लगे ‘मुर्दाबाद’ के नारे

दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/घोसी। घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने दारा सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए निकले तभी उनके ऊपर किसी ने स्याही फेंक दी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भाजपा प्रत्याशी के ऊपर स्याही फेंकने वाला शख्स मौका पाकर वहां से फरार हो गया, जबकि हाल ही में सपा से भाजपा में वापसी करने वाले दारा सिंह चौहान भी बिना चुनाव प्रचार किए ही वहां से वापस लौट गए।

मिली जानकारी के मुताबिक दारा सिंह चौहान के सुरक्षाकर्मियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में इस घटना को अंजाम दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंकने वाले शख्स की तलाश में पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि कोपागंज ब्लाक के अदरी स्थित एक कॉलेज में जन चौपाल को संबोधित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। जैसे ही वह दूसरे कार्यक्रम स्थल अदरी चट्टी पहुंचे तो भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान ने नामांकन कर कहा, विकास के एजेंडे को आगे ले जाना प्राथमिकता

इसी दौरान वहां खड़े कुछ अराजक तत्वों ने दारा चौहान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए उनके ऊपर काली स्याही फेंक दी। स्‍याही से दारा सिंह चौहान का चेहरा और कुर्ता काला हो गया और आसपास खड़े लोगों के कपड़े भी खराब हो गए। वही जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक स्याही फेंकने व मुर्दाबाद का नारा लगाने वाले भाग चुका थे। इस दौरान मौके पर मौजूद सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी व भाजपा कार्यकर्ता भी देखते ही रह गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस शर्मनाक घटना के बाद दारा सिंह चौहान बिना चुनाव प्रचार किए ही वापस लौट गए। दूसरी ओर वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो गया।

भाजपा नेता ने लगाया सपा पर आरोप

वहीं, जिला प्रशासन द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दिया है। खबर के मुताबिक, जब इस घटना को लेकर मीडिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता से बात की तो उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, ये सपा द्वारा पोषित गुंडों ने किया है। जिला प्रशासन द्वारा मामले की काफी गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही दोषी पकड़ा जाएगा और उसपर कार्यवाही की हेागी।

यह भी पढ़ें- घोसी उपचुनाव में बीजेपी ने सपा से लौटे दारा सिंह चौहान को दिया टिकट