राजीव गांधी की जयंती पर राहुल ने किया पिता को याद, पैंगात्सो घाटी में श्रद्धांजलि अर्पित कर पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

पैंगात्सो घाटी
पैंगात्सो घाटी में पिता को श्रद्धांजलि देते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है। इस मौके पर राहुल गांधी ने अपने पिता को लद्दाख की पैंगात्सो घाटी में श्रद्धांजलि दी। उनके साथ वहां कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे। इस मौके पर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कहना है कि लद्दाख की एक इंच जमीन पर भी चीन ने कब्जा नहीं किया है, सच नहीं है। ‘‘लद्दाख के लोग चीनी सेना द्वारा कब्जे में ली गई अपनी चारागाह भूमि को लेकर चिंतित हैं।’’

…जमीन नहीं ली गई, जो सच नहीं

आज मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘‘सभी लोगों (लद्दाख में) का कहना है कि चीनी सेना ने घुसपैठ की है और हमारी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है और वे (लोग) अब वहां नहीं जा सकते हैं। वे यह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) कहते हैं कि एक इंच भी जमीन नहीं ली गई, जो सच नहीं है।’

नौकरशाही से नहीं चलता राज्य

मोदी सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा कि “लद्दाख के लोग कई तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं। इस जगह को जो स्टेटस दिया गया है, इससे यहां की जनता बिल्कुल भी खुश नहीं है। लोगों को एक बेहतरीन प्रतिनिधित्व चाहिए, क्योंकि नौकरशाही से राज्य नहीं चलता जनता की आवाज से चलता है।”

यह भी पढ़ें- संग्रहालय का नाम बदलने पर बोले राहुल, नेहरू जी की पहचान उनके कर्म है, नाम नहीं

राहुल ने आगे कहा कि मैंने सोचा कि मुझे आकर लद्दाख का विस्तृत दौरा करना चाहिए। मैं पैंगोंग आया और नुब्रा और कारगिल का दौरा करने जा रहा हूं। विचार यह है कि लोगों को क्या कहना है और उनकी चिंताएं क्या हैं, यह सुनना है।’’ साथ ही कहा, ‘लोग बड़े पैमाने पर प्रभावित हुए हैं, क्योंकि उनकी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। लोगों की एक और चिंता मोबाइल संपर्क की कमी है।’’ क्षेत्र में किसी से भी पूछिए, वे आपको बताएंगे कि चारागाह भूमि पर ‘‘चीनी सेना ने कब्जा कर लिया है।’’

आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे…

वहीं पिता राजीव गांधी को याद करते हुए राहुल ने आज एक्‍स पर उनसे जुड़ा एक वीडियो पोस्‍ट किया। साथ ही कहा कि पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं। आपके निशान मेरा रास्ता हैं। हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं।

यह भी पढ़ें- पहली लद्दाख यात्रा पर राहुल बाइक से पहुंचे पैंगोंग झील, पिता राजीव गांधी का किया जिक्र

गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले कुछ बिंदुओं पर तीन साल से अधिक समय से आमने-सामने हैं, जबकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली है। भारत कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति नहीं होगी, तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते।

राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख यात्रा पर गए हुए हैं। जम्मू कश्मीर से 370 निरस्त कर राज्य का पुनर्गठन कर इसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार लद्दाख दौरे पर गए है, जल्द ही वो कारगिल भी जाएंगे।