अब टेंडर पूलिंग, अवैध निर्माण व संपत्ति के रेकॉर्ड में छेड़छाड़ करने वालों पर टेक्‍नोलॉजी के जरिए ‘प्रहार’ करेगा LDA

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मनचाहे ठेकेदारों के जरिए टेंडर पूल कराने व ठेका लेकर अवैध निर्माण कराने वाले इंजीनियर के अलावा संपत्ति के रेकॉर्ड में छेड़छाड़ कर एलडीए को करोड़ों की चोट पहुंचाने वाले बाबूओं से निपटने के लिए अब एलडीए ने टेक्‍नोलॉजी का सहारा लेने का फैसला लिया। इससे न सिर्फ लंबे समय से भ्रष्‍टाचार के लिए बदनाम एलडीए अपनी छवि सुधारने की कोशिश करेगा, बल्कि सूबे की राजधानी की सूरत भी संवारेगा।

गुरुवार को कमिश्‍नर रंजन कुमार व एलडीए उपाध्‍यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने अफसरों के साथ बैठक कर इसके लिए कई आवश्‍यक निर्देश दिए। कमिश्‍नर ने लोक निर्माण विभाग की तर्ज पर अब एलडीए में भी टेक्‍नीकल बिड में इंजीनियरों को हस्‍ताक्षेप को लगभग समाप्‍त करते हुए प्रहरी सॉफ्टवेयर के प्रयोग का निर्देश दिया है। भ्रष्‍टाचार पर अब तक प्रहार करने के लिए पहचाने जाने वाले ‘प्रहरी सॉफ्टवेयर’ की व्‍यवस्‍था लागू होने के बाद इंजीनियर चहेते ठेकेदार को काम देने के लिए अन्‍य को तकनीकी बिड में किसी भी बहाने से बाहर नहीं कर सकेंगे। प्रहरी सॉफ्टवेयर तय मानकों की कसौटी पर सबसे खरा उतरने वाले ठेकेदार को खुद ही ग्रीन सिग्‍नल देगा।

यह भी पढ़ें- आखिरकार LDA VC के रडार पर आए टेंडर पूल कराने वाले इंजीनियर, मचा हड़कंप, सचिव की अध्‍यक्षता में कमेटी करेगी दो लाख से 19 करोड़ तक के 58 संदिग्ध टेंडरों की जांच

वहीं उपाध्‍यक्ष ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि रिमोट सेंसिंग विभाग के माध्यम से लखनऊ की जीआइएस थ्रीडी मैपिंग कराई जाए। साथ ही प्राधिकरण द्वारा सील की गई बिल्डिंग की जीयो टैगिंग कराने के साथ ही उसकी मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप बनाकर अवैध निर्माण पर अंकुश लगाएं।

इसके अलावा आए दिन एलडीए के कर्मचारी व अधिकारी की कंप्‍यूटर आईडी से खासकर प्‍लॉट के रेकॉर्ड में छेड़छाड़ कर अवैध तरीके से बेचने के मामले सामने आने के बाद आज बैठक में एलडीए वीसी ने इसपर भी रोक लगाने की शुरूआत की। अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में संपत्ति अनुभाग में ओटीपी के माध्‍यम से कंप्‍यूटर आइडी लॉगिन की व्यवस्था है, लेकिन इसकी खामियां सामने आने के बाद अब बॉयोमैट्रिक लॉगिन या डीजिटल साइन की व्यवस्था के साथ एलडीए के काम में और पादर्शिता लाने के लिए जल्‍द से जल्‍द ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने का काम पूरा किया जाए।

कार्यशैली को बनाना होगा और बेहतर: अक्षय त्रिपाठी

साथ ही अक्षय त्रिपाठी ने आज एलडीए के अफसर व इंजीनियरों को निर्देश देते हुए कहा कि हमें अपनी कार्यशैली को और बेहतर बनाना होगा। लखनऊ की बेहतरी में अपना योग्‍दान देने के लिए भी आज एलडीए वीसी ने अफसरों को निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि शहर की बड़ी वॉटर बॉडीज में सोलर पॉवर पैनल लगाने की संभावना पर काम कीजिए, जिससे कुछ जगहों पर लेजर शो और कुछ पर मान्यूमेन्ट पर प्रोजेक्शन मैपिंग कराई जा सके।

यह भी पढ़ें- चीफ इंजीनियर की खींचतान में उलझे LDA वीसी शिवाकांत द्विवेदी अचानक हटाए गए, DM लखनऊ ने संभाला उपाध्‍यक्ष का भी कार्यभार

थीम पार्क बनाने का प्रस्ताव भी करें तैयार

वहीं वीसी ने इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को आजादी के आंदोलन, रिसाइकिलिंग, कम्पोजिशन, कॉर्टून व बॉलीवुड, आदि पर थीम पार्क बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करने का निर्देश दिया।

बैठक में कमिश्‍न व वीसी के अलावा एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, चीफ इंजीनियर इंदूशेखर सिंह, वित्‍त नियंत्रक राजीव कुमार सिंह, मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, कंप्‍यूटर विगाग के हेड राघवेंद्र मिश्र, एसी अवधेश कुमार तिवारी समेत अन्‍य अधिकारी व इंजीनियर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण की ठेकेदारी के खिलाफ LDA VC ने बढ़ाया पहला कदम, सील बिल्डिंगों का निरीक्षण कर JE को हर हफ्ते देनी होंगी रिपोर्ट, अफसरों की जिम्‍मेदारी भी तय