अवैध निर्माण की ठेकेदारी के खिलाफ LDA VC ने बढ़ाया पहला कदम, सील बिल्डिंगों का निरीक्षण कर JE को हर हफ्ते देनी होंगी रिपोर्ट, अफसरों की जिम्‍मेदारी भी तय

अवैध निर्माण की ठेकेदारी
बैठक करते अक्षय त्रिपाठी साथ में एलडीए सचिव व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अवैध निर्माण का ठेका लेकर सूबे की राजधानी की सूरत बिगाड़ने और एलडीए को बदनाम करने वाले इंजीनियर, अफसर व कर्मचारियों को आने वाले समय में दिक्‍कत होगी। सोमवार को नवागत एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने अधिशासी अभियंताओं व अफसरों के साथ बैठक में इस बात के संकेत देते हुए सख्‍त निर्देश जारी किए है।

अब इंजीनियर व विहित प्राधिकारी को चल रहे अवैध निर्माण पर न सिर्फ प्रभावी ढंग से लगाम लगाना होगा, बल्कि पूर्व में सील हुई बिल्डिंगों में भी निर्माण व फीनिशिंग के काम न हो इसकी भी निगरानी करनी होगी। हालांकि इसमें मुख्‍य भूमिका जूनियर इंजीनियर निभाएंगे। जेई अपने क्षेत्र की सील बिल्डिंगों का हर हफ्ते स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसकी निगरानी जोन के विहित प्राधिकारी तथा अधिशासी अभियंता द्वारा की जायेगी।

अक्षय त्रिपाठी हुए सफल तो जनता को मिलेगी राहत

एक बैठक में आज यह आदेश जारी करते अक्षय त्रिपाठी ने मातहतों के सामने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि वह खुद भी हर 15 दिन में बैठक कर इस कार्रवाई की समीक्षा करेंगे। उपाध्यक्ष के इस फैसले के खिलाफ अगर कुछ इंजीनियर, अफसर व कर्मचारियों के चर्चित गठजोड़ ने रोड़ा नहीं अटकाया तो अवैध निर्माण व सील बिल्डिंगों में निर्माण व फिनिशिंग कराने की न सिर्फ गुंजाईश समाप्‍त हो जाएगी, बल्कि अवैध निर्माण से त्रस्‍त आम जनता को भी काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- एलडीए VC से बोले, “कमिश्‍नर रातों-रात खड़ा नहीं हो जाता निर्माण, अवैध निर्माणकर्ता समेत इंजीनियर व कर्मचारियों पर भी करें कार्रवाई”

इस बारे में अक्षय त्रिपाठी ने निर्देशित किया है कि एलडीए के सभी सातों जोन में सील बिल्डिंगों व निर्माणकर्ताओं का ब्यौरा तथा इनसे संबंधित वाद संख्या की पूरी सूची तैयार की जाए। सूची के आधार पर जेई अपने क्षेत्र के सील व्यावसायिक एवं आवासीय भवनों का हर हफ्ते निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करायेंगे कि इन स्थानों पर किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा।

अवैध निर्माण रोकने क्षेत्र में निकले विहित प्राधिकारी-एक्‍सईएन

आज बैठक में वीसी ने विहित प्राधिकारी तथा अधिशासी अभियंताओं की यह भी जिम्‍मेदारी तय करते हुए कहा है कि वह खुद भी फील्ड में निकलकर अवैध निर्माणों चिन्हित कर कार्रवाई कराएं। साथ ही हर 15 दिन में अवैध निर्माणों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उनके सामने प्रस्तुत करें।

अमित राठौर नोडल अफसर नियुक्‍त 

बैठक में प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने शासन को भेजे जाने वाली प्रवर्तन से संबंधित सूचनाओं को पोर्टल पर समय से अपडेट करने का मुद्दा उठाया। जिसपर उपाध्यक्ष ने विहित प्राधिकारी अमित राठौर को नोडल अधिकारी नियुक्‍त करते हुए कहा कि सभी जोन के अधिकारी अपने क्षेत्र की मासिक प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर समय से अपलोड करें। जिसकी समीक्षा अमित राठौर द्वारा की जायेगी।

इसके अलावा वीसी ने विधिक प्रक्रिया का फ्लो चार्ट तैयार करने के साथ ही जिन बिल्डिंगों का ध्वस्तीकरण आदेश जारी हो चुका है, उनकी मौजूदा स्थिति का ब्यौरा भी तैयार करने को अफसरों को निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें- बेसमेंट में बनें टेंट हाउस के अवैध गोदाम में आग लगने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत, लखनऊ में फिर सामने आयी LDA की जानलेवा लापरवाही