AAP का ऐलान, यूपी में शिक्षामित्र व सभी लटकी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का देगी साथ

आप शिक्षक प्रकोष्‍ठ
सभाजीत सिंह व वैभव महेश्‍वरी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के शिक्षामित्र व सभी लटकी शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों का साथ देने का सोमवार को आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है। आज गोमतीनगर स्थित प्रदेश मुख्‍यालय पर आप शिक्षक प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. डीएनएस यादव की अध्‍यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में कार्यरत शिक्षक-शिक्षामित्रों के अलावा भर्ती के लिए संघर्षरत अभ्यर्थियों की विभिन्न समस्याओं पर अभ्यर्थियों को समर्थन और संघर्ष की रणनीति पर चर्चा की गई।

इस बात की जानकारी देते हुए आप के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव महेश्‍वरी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक भर्ती 2011 के बचे अभ्यर्थियों के समायोजन, 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण अनियमितता, शिक्षामित्रों की समस्‍याएं, विषय विशेषज्ञों, तदर्थ शिक्षकों का समायोजन, डिग्री कॉलेजों में गेस्ट टीचर्स, व निजी विद्यालयों में वेतन विसंगति के मुद्दों को लेकर आप इन लोगों की सहायता करेगी।

आप के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि सरकार से परेशान शिक्षक वर्ग के इन लोगों की सहायता आम आदमी पार्टी सड़क से लेकर कोर्ट तक करेगी। साथ ही यह लोग जहां भी आप से सहायता मांगेगे, हमारी पार्टी उनकी हर संभव सहायता करेगी।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों से बोले, डिप्‍टी सीएम शिक्षामित्रों का किया निपटारा अब आपकी बारी

साथ ही आप यूपी के मुख्‍य प्रवक्‍ता वैभव माहेश्‍वरी ने कहा कि पार्टी कार्यरत निजी, सरकारी व एडेड शिक्षकों के लंबित तथा वेतन विसंगति के सभी मुद्दों को उठाएगी और उनके निस्तारण के लिए संघर्ष करेगी।

इस दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राइमरी शिक्षकों समेत अन्य खाली पड़े लाखों पदों पर नई भर्ती की योगी सरकार तत्काल घोषणा करे और पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती की प्रक्रिया को तय समय सीमा में पूरी कर युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी करे।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के विरोध में अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव, CM से मांगा न्‍याय

वहीं प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता ने कहा कि सरकार जब सब अनलॉक कर रही, तो कोचिंग संस्थान क्यों बंद हैं, उन्हें भी खोलने का तत्काल आदेश जारी किया जाए।

इस अवसर पर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. डीएनएस यादव, प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष एसकेएस राठौर, घनश्याम श्रीवास्तव, वीएस यादव प्रदेश सचिव दुर्गेश चौधरी, आयुष मिश्रा व नवनीत त्रिपाठी ने सभाजीत सिंह व वैभव माहेश्‍वरी को संविधान की उद्देशिका देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- तो इसलिए ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा, #मोदीजी_शिक्षामित्र_याद_है, जानें इसके मायने

बैठक में प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी सदस्य किरणलता, इनायतुल्लाह खान, रामभवन चौधरी, डॉ. मुकेश यादव,सयैद मोहम्मद तकी, अफरोज आलम, ललित तिवारी, प्रीति सिंह, प्रतिभा मौर्या, मुकेश अरोड़ा, अनूप वर्मा, उधम सिंह, मोहित यादव, घनश्याम वर्मा व अन्‍य मौजूद रहें।