यूपी में मिले कोरोना के 31 सौ से अधिक संक्रमित, बड़े उछाल के साथ लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 1153, पाबंदियां लागू

बढ़ी कोरोना की रफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली। बड़े उछाल के साथ लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को यूपी तीन हजार एक सौ से अधिक संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ये आंकड़ा 82 सौ से अधिक पर पहुंच गया है। यूपी में सक्रिय केस के मामले में लखनऊ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

यूपी में एक दिन में 3121 कोरोना केस मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर आठ हजार 224 हो गई, जबकि 47 लोग रिकवर भी हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद के बाद राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा सक्रिय केस है। लखनऊ में 24 घंटे में 408 नए मामले सामने आएं है। जिसके बाद लखनऊ में सक्रिय केस 1153 हो गए हैं

लखनऊ में सबसे ज्यादा मामलें चिनहट में आएं। यहां 69 पॉजिटिव केस है, वही आलमबाग में 39, अलीगंज में 36, इंदिरा नगर में 31, सरोजनी नगर में 32 संक्रमित पाएं गए है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 96 ऐसे संक्रमित है जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री है, वही 113 में कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 22 ऐसे है जिन्हें माइल्ड सिम्पटम्स आने पर टेस्ट कराया गया था और सात प्री-सर्जिकल व 25 कमांड हॉस्पिटल के भी मरीज है। साथ ही दस हेल्थ केअर वर्कर भी कोरोना की चपेट में आएं है।

यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी के शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन मिलें हजार संक्रमित, 26 तक पहुंच गयी ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्‍या

वहीं लखनऊ में कोरोना के मामले एक हजार से पार होते ही शासन द्वारा जारी की गई पाबंदी भी लागू हो गई है। जिला प्रशासन ने जिम और स्वीमिंग पूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, माल और सिनेमा को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ में तेजी से आ रहे कोरोना के मामलों के बीच तेजी से स्वास्थ्य सेवाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता डॉ.योगेश रघुवंशी के मुताबिक जिले में कुल चार हजार 84 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए जा चुके है। इनमें से 980 वेंटिलेटर व 1694 आइसीयू/एचडीयू बेड भी है। इसके अलावा 1510 पीआइसीयू-एनआइसीयू वार्ड के लिए बेड रिजर्व है। दूसरी लहर के बाद से विभिन्न अस्पतालों में 28 ऑक्सीजन प्लांट की भी शुरुआत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए एलडीए की तैयारी शुरू, सात जोन में कंट्रोल रूम व अपार्टमेंट में हेल्‍प डेस्‍क बनाने के साथ कराएगा सैनिटाइजेशन