आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा से विधायक अब्बास अंसारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिसके चलते एमपी/एमएलए कोर्ट ने उसे भगोड़ा तक घोषित कर दिया है, जिसके बाद शनिवार को लखनऊ पुलिस ने अब्बास के घर पर नोटिस चस्पा किया है।
दरअसल, शनिवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद पहुंची लखनऊ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुनादी कर अब्बास के आवास पर भगोड़ा घोषित करने का नोटिस चस्पा किया है। अब्बास के नाम से गाजीपुर में प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है। लखनऊ के मेट्रो सिटी स्थित अब्बास के फ्लैट को पुलिस पहले ही कुर्क कर चुकी है। अब्बास अंसारी पर पुलिस इनाम घोषित करने वाली है।
अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी लखनऊ की महानगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में 11 अगस्त को दी थी। कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था और 25 अगस्त तक अब्बास को पेश करने के लिए कहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आठ टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। यूपी पुलिस लगातार उसकी तलाश में पंजाब से लेकर कई राज्यों में छापेमारी कर चुकी है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
यह भी पढ़ें- अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की अब तक 56 जगाहों पर छापेमारी, विधायक को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी
वहीं, एमपीएमएलए कोर्ट ने पुलिस की अर्जी पर आरोपित एमएलए अब्बास को फरार घोषित कर कर दिया है। साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 सितंबर को तय की है। इस सुनवाई से पहले पुलिस ने अब अब्बास की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी तेज कर दी है।
बता दें कि अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के दो अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं। महानगर थाने में उसके खिलाफ आर्म एक्ट और हजरतगंज थाने में लोकसंपति निवारकण अधिनियम का मामला दर्ज है। इसके अलावा गाजीपुर में एक और मऊ में चार मुकदमे दर्ज हैं।