सुभासपा विधायक अब्‍बास अंसारी को कोर्ट ने घोषित किया भगोड़ा, पुलिस की आठ टीमें कर रहीं तलाश

अब्‍बास अंसारी

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुभासपा के विधायक व बहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब्बास अंसारी लंबे समय से फरार है और पुलिस अबतक उसे पकड़ नहीं पाई है। इससे पहले उसे भगोड़ा घोषित करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी। अब्बास अंसारी की तालश में लखनऊ कमिश्नरेट ने 84 पुलिसकर्मियों समेत कुल आठ टीमें लगाई हैं।

कोर्ट ने अब्बास की हाजिरी के लिए अगली तारीख 26 सितंबर निर्धारित की है। साथ ही कोर्ट ने अब्बास अंसारी के खिलाफ कुर्की का आदेश भी जारी किया है। इससे पहले भी लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पुलिस को दस अगस्त तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने पुलिस को 27 जुलाई तक का समय दिया था, जबकि तीसरी बार समय को बढ़ाकर 25 अगस्त किया गया।

गौरतलब है कि अब्बास अंसारी की तलाश कर रही पुलिस की आठ टीमों बनाई गई हैं। हर टीम में एक इंस्पेक्टर, दो दारोगा और सात सिपाही शामिल हैं। इसके अलावा टीम में लखनऊ एसीपी जया शांडिल्य, गाजीपुर एसीपी राजकुमार सिंह, एसीपी क्राइम पंकज श्रीवास्तव और एसीपी साइबर सेल दिलीप कुमार भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की अब तक 56 जगाहों पर छापेमारी, विधायक को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी

इतना ही नही पुलिस दिल्ली, लखनऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ समेत तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसके बावजूद उसका कोई पता नहीं चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने अदालत में फरार घोषित करने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने अब मान लिया है।

यह भी पढ़ें- जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात कर बोले अफजाल, बदले की भावना से अब्बास पर की जा रही कार्रवाई