आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पाकिस्तान की हिरासत से लौटे भारतीय एयर फोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत किया है। शनिवार को उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच तनाव में कमी होगी, लेकिन भारत को पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों के लिए दीर्घकालीन रणनीति बनाने की आवश्यकता है।
मायावती ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि पाक कब्जे से विंग कमाण्डर अभिनन्दन की सकुशल वतन वापसी का दिली स्वागत। इससे जनता में संतोष व तनाव में कमी स्वाभाविक। पर बदलते माहौल में भारत को सुरक्षा-सम्मान व पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों पर दीर्घकालीन, विश्वसनीय व मजबूत नीति बनाने व उसी के हिसाब से पूरी तैयारी की जरूरत।
यह भी पढ़ें- देश की सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाए प्रधानमंत्री को है अपनी पार्टी की चिन्ता: मायावती
गौरतलब है कि विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार की रात अमृतसर से दिल्ली लाया गया था, जहां से उन्हें वायुसेना के विमान से पालम एयरपोर्ट लाया गया है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार सेना को पहले ही देती फ्री हैण्ड तो नहीं होती पठानकोट, ऊरी व पुलवामा जैसी घटनाएं: मायावती
बता दें, भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तान के एफ-16 विमान को निशाना बनाने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 बुधवार को क्रैश हो गया था। उन्हें पैराशूट के जरिए इजेक्ट होना पड़ा। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चले गए थे, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।