योगी और MP सरकार मुसलमानों पर कर रही बर्बर कार्रवाई: मायावती

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को अलीगढ़ में छात्रों पर देशद्रोह के मुकदमे को लेकर भाजपा सरकार व गोहत्‍या मामले में मध्‍य प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गोहत्या के शक में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कथित ‘बर्बर’ कार्रवाई करने और योगी सरकार द्वारा अलीगढ़ में 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की कड़े शब्‍दों में निंदा की है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश को रोके जाने की घटना को मायावती ने बताया तानाशाही, कहा गठबंधन से बौखला गई है योगी सरकार

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की तरह गोहत्या के संदेह में मुसलमानों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत बर्बर कार्रवाई की। अब उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। दोनों सरकारी आतंक है और अतिनिंदनीय हैं। लोग फैसला करें कि दोनों सरकारों में क्या अंतर है?’

मायावती ने आज अपने एक बयान में संदेह जताते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टियों की सरकारें जातिवादी होने के साथ-साथ सांप्रदायिक द्वेष की भावना के तहत साफ तौर पर काम करती हुयी लगती हैं, जो  देशहित के विरुद्ध होने के कारण विरोध करने योग्य भी हैं।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के संदेह के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय में हुए बवाल को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 14 छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के बजट पर मायावती का तंज, केवल संगम स्नान से नहीं धुल सकते सरकारों के पाप