अग्निकांड के गुनहगारों का पता लगाने को ADG ने किया SSJ और विराट होटल का निरीक्षण

होटल अग्निकांड की जांच
होटल का निरीक्षण कर बाहर निकलते एडीजी व अन्य अधिकारी। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चारबाग के होटलों में हुए अग्निकांड की जांच बुधवार को एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्‍ण ने शुरू कर दी है। अपरान्‍ह करीब चार बजे आइजी रेंज लखनऊ सुजीत कुमार पाण्‍डेय व एलडीए वीसी प्रभु एन सिंह समेत फॉरेंसिक व अग्निशमन अधिकारियों के साथ चारबाग पहुंचे एडीजी ने एसएसजे इंटरनेशनल और विराट होटल के बेसमेंट से लेकर सभी फ्लोरों का बारीकी से निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- अग्निकांड: होटल मालिकों व कर्मचारियों पर पुलिस ने की FIR, LDA तो फाइल तक नहीं ढूंढ सका, दो जांचें भी होंगी

होटल अग्निकांड की जांच

इस दौरान फॉरेंसिक के अधिकारियों ने अग्निकांड में जल चुके होटलों के विशेष हिस्‍से की फोटोग्राफी करने के साथ ही दूसरे साक्ष्‍य भी जुटाएं। कहा जा रहा है कि अधिकारियों की जांच में फिलहाल ये साफ हुआ है कि आग मानकों की धज्जियां उड़ाकर एसएसजे होटल के बेसमेंट में बने बार से आग शुरू हुई थी, जो होटल मालिक और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जानलेवा रूप लेती गयी।  निरीक्षण के दौरान होटल परिसर में सीएफओ अभयभान पाण्‍डेय, सीटीपी नितिन मित्‍तल, अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा समेत अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- छह मौतों के बाद हरकत में आएं राजधानी के जिम्‍मेदार, चार होटल व लॉज सील, मचा हड़कंप


फिलहाल सामने आया है कि होटलों में फॉयर सेफ्टी के जो संसाधन होने चाहिए थे वो नहीं थे। बाकी डिटेल्‍स में रिकॉर्ड देखने और विशेषज्ञों से बात करने के बाद किसी निष्‍कर्ष पर पहुंचा जाएगा। इस तरह की घटना आगे न हो इसके लिए आज से ही अभियान शुरू कर दिया गया है, जो आगे भी जारी रहेगी। सुरक्षा के मानकों पर किसी तरह का समझौता नहीं होगा। हादसे के लिए कौन लोग जिम्‍मेदार है इस पर भी जांच की जा रही है। राजीव कृष्‍ण, एडीजी जोन लखनऊ

यह भी पढ़ें- होटल अग्निकांड में जाने गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार देगी योगी सरकार


आग होटल के बेसमेंट में बने बार से शुरू हुई थी। बेसमेंट में इस तरह की गतिविधि कैसे चल रही थी इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा तमाम बिन्‍दुओं पर एडीजी लखनऊ जोन की अध्‍यक्षता में जांच चल रही है। एलडीए के स्‍तर से कहां चूक हुई इसकी भी जांच एडीजी के स्‍तर से हो रही है। चूंकि बड़ें अधिकारी के स्‍तर पर जांच चल रही है इसलिए कमेटी की रिपोर्ट आने पर एलडीए भी अपनी कार्रवाई करेगा। साथ ही भविष्‍य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए भी कदम उठाए जाएंगे।  प्रभु एन सिंह, एलडीए उपाध्‍यक्ष

यह भी पढ़ें- चारबाग के दो होटलों में लगी भीषण आग, मासूम समेत छह की मौत, कई झुलसे, देखें वीडियो