कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए कमिश्‍नर ने भी कसी कमर, अधिकारियों को दिए ये खास निर्देश

कोरोना वायरस की रोकथाम
अधिकारियों को निर्देश देते मुकेश मेश्राम साथ में आइजी एसके भगत।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के यूपी में दस्‍तक के बाद गुरुवार को लखनऊ मंडल के कमिश्‍नर मुकेश मेश्राम अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कमिश्‍नर की अध्यक्षता में मंडल स्तर पर गठित मंडलीय आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी की कमिश्‍नर सभागार में आज बैठक आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें- भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 28 केस, बोले स्वास्थ्य मंत्री, सावधानी ही बचाव

बैठक के दौरान कमिश्‍नर ने जरूरी निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंडलीय आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी के काम के बारे में विस्‍तार से निर्देश देते हुए उनके काम के बारे में ये बातें बताई-

  • जनपद की रैपिड रिस्पांस टीम सर्विलांस टीम की मॉनीटरिंग करेगी।
  • भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से जारी यात्रियों की कांटेक्‍ट लिस्‍ट के हिसाब से दूसरे देश से आये हुए लोगों का अनुश्रवण करना।
  • हॉस्पिटल सर्विलांस कोरोना के लक्षण से ग्रसित रोगियों की स्थिति/रोगियों का सैंपल कलेक्शन का अनुश्रवण करना तथा राज्य मुख्यालय/भारत सकार को स्थिति से तत्काल अवगत कराएगी।
  • इसके अलावा फील्ड सर्विलांस-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर चिकित्सालय से डिस्चार्ज रोगियों की निगरानी की जाएगी।
  • वहीं लक्षण रहित यात्रियों व उनके संपर्क में आए लोगों की 14 दिनों तक होम आइसोलेशन के दौरान टीम निगरानी करेगी।
  • कोरोना वायरस के रोकथाम, बचाव एवं उपचार के संबंध में सही जानकारी व प्रचार-प्रसार के काम का भी टीम मॉनिटरिंग करेगी।
  • अपने काम के आधार पर टीम हर दिन राज्य मुख्यालय को स्थिति की रिपोर्ट करेगी।
  • साथ ही मुकेश मेश्राम ने कहा कि जनपदों में अन्य देशों से आये व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए न सिर्फ उनकी 14 दिनों तक निगरानी की जाए बल्कि उनको यह भी बताएं कि 14 दिन तक वह किसी के भी संपर्क मे नहीं आयें।
  • अधिकारियों को निर्देश देते हुए आज कमिश्‍नर ने यह भी कहा कि जनपदों के जिन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की गयी है। वहां के पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्टाफ को सावधानी बरतने के लिए पूरी जानकारी दी जाए।
  • वहीं मुकेश मेश्राम ने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि जनता को जागरूक करने के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार कराये कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन बचाव के लिये सावधानी जरूर बरतें।
  • साथ ही कोरोना वायरस के खतरे से जागरूकता के लिये नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग्स लगवायी जायें तथा विद्यालयों/आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबुन से धुलवायें जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करवायी जायें।
  • इसके अलावा लोगों को यह भी बताएं कि इस समय भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे, खाने-पीने के पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोये तथा आगामी होली में रंग खेलने व कहीं आने-जाने से भी बचे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस: लखनऊ में खुले में नॉनवेज की बिक्री पर लगी रोक, DM ने जारी किए ये निर्देश

बैठक में आइजी रेंज लखनऊ एसके भगत, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. सजीव कुमार, मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार गुप्ता समेत अन्‍य अधिकारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री, किसी को डरने की जरूरत नहीं, सबकुछ हमारे नियंत्रण में