आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में अपने अधिवक्ता प्रकोष्ठ को मजबूत करने पर काम करेगी। आज लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ की पहली बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मार्गदर्शन में तथा निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट प्रखर श्रीवास्तव ने की।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ की संगठनात्मक संरचना, आगामी कार्ययोजनाओं एवं प्रदेश में अधिवक्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशभर से आए अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पार्टी की विचारधारा को न्यायालय परिसरों तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।
इस दौरान निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने अधिवक्ताओं को लोकतंत्र के प्रहरी बताते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था को जनहित से जोड़ने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अधिवक्ताओं का मजबूत संगठन बनाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। वहीं वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी ने पार्टी संगठन को सशक्त बनाने के लिए अधिवक्ताओं के योगदान की सराहना की और कहा कि जनता को निशुल्क कानूनी सलाह दिलाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।
अधिवक्ता प्रकोष्ठ सिर्फ संगठनात्मक इकाई नहीं
अधिवक्ता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि एक ऐसी पार्टी, जो आम आदमी की आवाज़ को बुलंद करने में विश्वास रखती है, अब अधिवक्ताओं के मंच को सशक्त बनाने के लिए हमारे बीच एक सशक्त मंच प्रदान कर रही है। यह अधिवक्ता प्रकोष्ठ केवल एक संगठनात्मक इकाई नहीं है, बल्कि संविधान, न्याय और जनसेवा के लिए एकजुट होने का एक विचार भी है।
यह भी पढ़ें- AAP सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी नापाक हरकत रोकने के लिए बॉर्डर पर लगेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम
प्रखर ने बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा से बदलाव का वाहक रहा हैं। आज जब देश और प्रदेश में संविधानिक मूल्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं, तब हम अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इसे देखते हुए एडवोकेट प्रोडक्शन एक्ट को लागू करने के लिए आम आदमी पार्टी संघर्ष करेगी।
हमारा उद्देश्य स्पष्ट: प्रखर
1- न्याय व्यवस्था में जनता का भरोसा मजबूत करना।
2- गरीब, वंचित और शोषित वर्ग को सुलभ न्याय दिलाना।
3- अधिवक्ता समुदाय की समस्याओं को सरकार के समक्ष सशक्त रूप से उठाना।
4- आम आदमी पार्टी की नीति व नीयत को न्यायालयों तक ले जाना।
प्रखर ने पार्टी का उद्देश्य बताने के साथ ही कहा कि मैं सभी अधिवक्ता साथियों से अपील करता हूं कि वे इस मंच से जुड़कर एक नई न्यायिक संस्कृति की शुरुआत करें जहां डर नहीं, केवल हक की बात हो, जहां सत्ता नहीं, सिर्फ संविधान सर्वोच्च हो। जहां कानून से ऊपर कोई नहीं–और न्याय सबका हो, सिर्फ खास का नहीं।
इस दौरान आम आदमी पार्टी उत्तर के वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी, निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, राजेंद्र पांडेय, मो आसिम नगरानी, मो शारिक खान, दीपक पांडेय, शादबाज खान, विवेक सागर, आसिफ खां सहित अन्य मौजूद रहे।