हजारों नागरिकों की जान लेने के बाद भी अफगानिस्तान में नहीं थम रहा भूकंप का सिलसिला, फिर डोली धरती

भूकंप
भूकंप से तबाह हुए मकान।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। हजारों नागरिकों की जान जाने के बाद भी अफगानिस्तान में भूकंप के लगातार झटके लग रहें हैं। यहां एक ही दिन में कई बार भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। गुरुवार को पूरे दिन रूक-रूक कर झटके लगने के बाद शुक्रवार को भी 4.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया।

विशेषज्ञों के मुताबिक बीती रात 11:58 बजे 4.1 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया। फिर शुक्रवार तड़के भी धरती फिर कांपी, जब 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। लगातार भूकंप के झटकों की वजह से लोग दहशत में आ गए हैं और डर के साये में घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर ही रहे। भारतीय समयानुसार शुक्रवार तड़के 3:16 बजे अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। जमीन से 120 किमी की गहराई में लगे।

इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान में चार दिन के अंदर दूसरी बार बड़ा भूकंप आया। डेढ़ घंट के अंदर तीन झटकों से अफगानिस्तान का जलालाबाद दहल गया है। दरअसल अफगानिस्तान में इस सप्ताह की शुरुआत में ही विनाशकारी भूकंप आया था, जिसने भारी तबाही मचाई थी। अब तक 2200 से अधिक लोग की मौत हो चुकी है, जबकि 3,600 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इसके बाद गुरुवार को भी भूकंप के लगातार झटकों ने तबाही मचाई। दिन की शुरुआत 4.8 तीव्रता के भूकंप के साथ हुई, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया। इसके बाद रात 10:26 बजे 5.8 तीव्रता का एक और भूकंप शक्तिशाली भूकंप आया।

यह भी पढ़ें- चीन-अफगानिस्तान समेत कई देशों में आया भूकंप

बता दें कि अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बीते रविवार की देर रात आए भयानक भूकंप से भारी तबाही मची है।  रिक्टर स्केल पर 6.3 की तीव्रता वाला यह भूकंप जलालाबाद के पास, जमीन से मात्र आठ किलोमीटर की गहराई में आया था, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। इस भूकंप में 2,200 से ज्यादा लोग मारे गए और 3,600 से ज्यादा घायल हुए हैं। भूकंप की वजह से कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। अफगानिस्तान में आए भूकंप के बीच भारत अफगान और वहां के नागरिकों के साथ खड़ा है। भारत की ओर से लगातार अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजी जी रही है।

यह भी पढ़ें- फिलीपींस में आया तेज भूकंप, दहशत में बाहर निकले लोग