आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लाख दावे करें, लेकिन हकीकत रह-रहकर सामने आ जा रही है। सूबे की राजधानी में आज छह वर्षीय मासूम छात्रा का अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस की संजीदगी की पोल खुल गयी।
स्कूल से लौटते समय मड़ियांव इलाके से अपह्त की गयी छह वर्षीय मासूम की माल क्षेत्र के कोलवा के जंगल में पेड़ से लटकती हुई लाश मिली तो हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। समझा जा रहा है कि दरिंदों ने रेप करने के बाद बच्ची की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया होगा।
वहीं घरवालों का कहना है कि बच्ची के अपहरण वाले दिन ही उन लोगों ने मड़ियांव थाने पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण करने की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
मूल रूप से सीतापुर जिले के निवासी रामकुमार अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मड़ियांव क्षेत्र में रहते हैं। उनकी छह वर्षीय बेटी कोमल (दोनों नाम काल्पनिक) घर से कुछ दूरी पर स्थित एक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ाई करती थी। घरवालों के अनुसार रोज की तरह बीते गुरुवार को कोमल सुबह साढ़े आठ बजे स्कूल गयी थी। दोपहर होने के बाद वह घर नहीं पहुंची तो उसे ढूंढने वह लोग स्कूल गए तो पता चला कि छुट्टी होने के बाद कोमल पूर्वान्ह करीब 11 बजे ही स्कूल से घर के लिए निकल गयी थी।
यह भी पढ़ें- राजधानी में BA की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, बदमाशों ने वीडियो भी बनाया
गिरफ्तारी तो दूर, तहरीर देने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखा
घरवालों ने बताया कि कोमल के गायब होने के बाद उन लोगों ने उसी दिन मड़ियांव थाने पहुंचकर ब्रजेश उसकी पत्नी आशा और बेटी कौशल के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन नामजद तहरीर देने के बाद इतने संगीन मामले में उनको गिरफ्तार कर पूछताछ करना तो दूर पुलिस ने मुकदमा भी उनके खिलाफ नहीं लिखा।
यह भी पढ़ें- CM हेल्पलाइन में टॉर्चर से युवतियां बेहोश, भर्ती, आरोप जान आपके भी उड़ जाएंगे होश
आज बदबू फैलने पर बात आयी सामने
कोलवा के जंगल में आज दोपहर पशुओं को लेकर गए चरवाहों को तेज दुर्गंध लगी तो उन्होंने आसपास देखना शुरू किया। इसी बीच एक पेड़ से उन्हें छात्रा का स्कूली ड्रेस में ही शव लटकता मिला। आशंका जतायी जा रही थी कि अपहरण के बाद हैवानों ने मासूम छात्रा से दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया होगा।
चरवाहों की सूचना पाकर कुछ ही देर में माल पुलिस मौके पर पहुंची गयी, हालांकि यहां भी मड़ियांव पुलिस फिसड्डी साबित हुई और उसे घटनास्थल पर पहुंचने में करीब चार घंटे का समय लग गया। वहीं छात्रा की शिनाख्त के लिए मौके पर पहुंचें कोमल के परिजनों में मासूम की लाश पेड़ से लटकती देख कोहराम मच गया। परिजनों के अलावा इलाके के लोगों में भी पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति जबरदस्त रोष व्याप्त था।
यह भी पढ़ें- पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार
वहीं इस बारे में इंस्पेक्टर मड़ियांव अमरनाथ वर्मा का कहना था कि परिजनों की तहरीर पर पहले दिन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शुक्रवार को परिजनों के बताने पर ब्रजेश उसकी पत्नी आशा और कौशल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, वहीं छात्रा के मौत की वजह और रेप की बात पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के आवास पर युवती से गैंगरेप की कोशिश, दो गिरफ्तार