योजनाओं से समाजवादी शब्‍द हटाने और उद्घाटन का उद्घाटन करने में ही योगी सरकार ने बिता दिया साल: अखिलेश

समाजवादी शब्‍द
सम्मेलन में अपनी बात रखते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर आज शाम पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के साथ ही जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार में किसान, गरीब, व्यापारी, नौजवान व महिलाओं समेत सभी परेशान हैं। भाजपा ने चुनावी घोषणापत्र में इनसे तमाम वादे किए थे, लेकिन उन्हें सिर्फ धोखा ही दिया।

यह भी पढ़ें- जीत पर बोले अखिलेश, फूलपुर में मुरझा गया कमल, गोरखपुर में टूटा घमंड

राजधानी में आयोजित एक चैनल के सम्‍मेलन में अपनी बात रखते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले ही साल में कोई उल्‍लेखनीय काम नहीं किया। उसने अपना पहला साल सिर्फ समाजवादी सरकार की चल रही योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाने और उद्घाटन हो चुकी योजनाओं का उद्घाटन करने में ही बिता दिया।

धर्म और त्‍योहार के नाम पर समाज को बांटा

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने धर्म तथा त्योहार के नाम पर समाज को बांटने का काम किया है। किसानों और नौजवानों की बेरोजगारी पर ध्यान देने की उन्हें फुर्सत नही है।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने अखिलेश यादव से मिलकर उठाई ये मांग

भाजपा को नकार रही है जनता

वहीं लोकसभा उपचुनाव के फैसलों पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी और मोदी सरकार के कार्यकाल से जनता का मोहभंग हो गया है। उसके मन में गहरा आक्रोश है। इसका असर गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनावों के नतीजों में दिखाई दिया है। जनता भाजपा को नकार रही है। जिसका पूरा नतीजा 2019 के लोकसभा चुनाव में सबके सामने होगा। इस दौरान अखिलेश यादव ने व्‍यापारियों, महिलाओं और आम जनता के हित की कई बातें भी कहीं।

यह भी पढ़ें- उपचुनाव में हार के बाद विकास कार्यो में रूचि लेने लगी है योगी सरकार: अखिलेश