उपचुनाव में हार के बाद विकास कार्यो में रूचि लेने लगी है योगी सरकार: अखिलेश

उपचुनाव में हार

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद डॉ. नवल किशोर शाक्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। शनिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने अखिलेश यादव को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर उपचुनाव में जीत के लिए बधाई भी दी। इसके साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव जीतने को लेकर योगी सकरार पर तंज कसते हुए कहा कि इस जीत से सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि वो विकास की तरफ जाने लगे हैं। अब वो स्टैंडअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और एक्सप्रेसवे की बात कर रहे हैं। विकास कार्यों में रुचि लेने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- जीत पर बोले अखिलेश, फूलपुर में मुरझा गया कमल, गोरखपुर में टूटा घमंड

मेरे मिलने से मुख्‍यमंत्री मिलेंगे तो पहले मुझसे ही मिलें

वहीं बीटीसी अभ्‍यर्थियों की बात करते हुए अखिलेश यादव बोले कि बीटीसी अभ्यर्थियों की पूरी प्रक्रिया होने के बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया। ऐसा सिर्फ इसलिए कि सपा शासन में उनकी भर्तियां हुई थीं। हालांकि मुझसे अभ्यर्थियों के साथ मुलाकात होने के बाद मुख्यमंत्री न सिर्फ अभ्‍यर्थियों से मिले बल्कि उनकी समस्‍या भी सुनी। अगर मेरे मिलने से मुख्यमंत्री मिलेंगे तो मैं चाहूंगा की लोग पहले मुझसे ही मिल लें।

भाजपा को पकौड़ा पॉलिटिक्‍स ने हराया

दोनों सीटों पर जीत का जिक्र करते हुए उन्‍होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जीत में हमारा कोई योगदान नहीं है, खुद भाजपा अपने कारनामों की वजह से हारी है। भाजपा को पकौड़ा पॉलिटिक्स ने हराया है। हमने चाय पर नहीं सच्चाई पर बात कर दी, इसलिए हम जीत गए।

यह भी पढ़ें- बीएड टीईटी के अभ्‍यर्थियों ने अखिलेश यादव से मिलकर उठाई ये मांग

इस दौरान सपा मुखिया ने बसपा का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इस जीत में बहुजन समाज पार्टी का महत्वपूर्ण सहयोग जरूर रहा। इस जीत में मायावती ने सहयोग दिया, उनके समर्थन से उत्साह मिला और वोटबैंक में ज्यादा इजाफा हो गया।

योगी की कार्यशैली पर अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि योगी जी की रफ्तार बहुत तेज है। यदि इसी तरह से वह चलते रहे तो जल्द ही पीएम मोदी को ओवरटेक कर जाएंगे। अब तो हम भी चाहते हैं कि वह इसी तरह चलते रहें ताकि हमको भी आशीर्वाद मिलता रहे।

यह भी पढ़ें- सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम

वहीं ईवीएम को दोषी ठहराने के सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि जहां तक ईवीएम का सवाल है तो मेरा यह मानना है कि जब ईवीएम में खराबी आती है तो उसको ठीक किया जा सकता है। इसी तरह यदि यह ठीक है तो उसको खराब भी किया जा सकता है। जब बैलेट सामने पड़ेगा और उस पर ठप्पा लगाकर वोट डलेगा, तब जनता का गुस्सा निकलेगा।

यह भी पढ़ें- योगी पर अखिलेश का पलटवार, सदन में गूंगे दिखने वाले हमे कह रहे सांप-छंछूदर