अब देश के पहले प्रधानमंत्री की मूर्ती पर फेका गया काला रंग

पहले प्रधानमंत्री
साभार एएनआइ।

आरयू वेब टीम।

त्रिपुरा से शुरू हुआ मूर्तियों को नुकसान पहुंचाकर विरोध करने का तरीका रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विरोधियों ने इस बार पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में देश के पहले प्रधानमंत्री की मूर्ती को अपना निशाना बनाया है। उपद्रवियों ने न सिर्फ मूर्ती को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि उसपर काला रंग फेंक दिया है।

यह भी पढ़ें- अब कोलकाता में श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ती की गयी क्षतिग्रस्‍त, कालिख भी पोती

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के कटवा टेलीफोन मैदान में लगी जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति पर हमला कर उसपर काला रंग फेक दिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना को शुक्रवार देर अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करने के साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से मूर्ति को साफ कराया। पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि इस घटना को किसने अंजाम दिया इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- हमले जारी, केरल के कन्‍नूर में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्‍त

मालूम हो कि त्रिपुरा में लेनिन के बाद, तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी। देशभर में एक दूसरे के आदर्शों की मूर्ति तोड़ सियासत के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी चीफ अमित शाह, समेत कई अन्‍य दलों के नेताओं ने इन घटनाओं की निंदा की थी।

यहां तक कि कमल हासन ने मूर्ति तोड़ने की निंदा करते हुए मांग की ‘मूर्ति तोड़ने के लिए जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मूर्ति तोड़ने की घटना को मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया था।

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद गिराई गयी लेनिन की मूर्ति, कई जिलों में हिंसा