आरयू संवाददाता,
गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज उपचुनाव में प्रचार के लिए गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान चंदा देवी पार्क में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा पर जमकर गरजे। सपा-बसपा के साथ को योगी द्वारा सांप और छछूंदर कहे जाने पर अखिलेश ने योगी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्हें हमने सदन में गूंगा बना देखा है, आंसू छलकाते देखा है। जब से बसपा ने समर्थन दिया है, तब से हम सांप और छछुंदर हो गए।
लखनऊ से गोरखपुर तक कौन चला रहा थाना
सपा मुखिया ने योगी के हिंदू वाले बयान प्रहार करते हुए मंच से पूछा कि हिन्दू की परिभाषा क्या है? वे कहते हैं कि वह हिंदू हैं। अगर वह हिंदू हैं तो हम क्या हैं? अगर हम हिंदू नहीं हैं तो क्या पिछड़े और दलित हैं? अखिलेश ने पूछा कि वह बता दें कि हिन्दू की परिभाषा क्या है? वहीं अपनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार में कोई भी थाने में यादव होता उसे उनका रिश्तेदार बता दिया जाता। अब योगी बताएं कि थानों में किसके रिश्तेदार हैं? लखनऊ से लेकर गोरखपुर में अब थाने कौन चला रहा है?
यह भी पढ़ें- रालोद का मुख्यमंत्री पर हमला, मैं हिंदू हूं वाले बयान से आती है तानाशाही की बू
अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि इनके कहने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं होगा, न काला धन आएगा। अखिलेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो भ्रष्टाचारी पकड़े नहीं जा रहे बल्कि विदेश भाग रहे हैं। इसके साथ ही अपनी सरकार के दौर हुए कामों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार उनके काम का मुकाबला नहीं कर सकती। सपा सुप्रीमो ने पूछा कि 15 लाख कितने के अकाउंट में आए? अगर इस वादे पर आप वोट दे रहे हैं तो हम 30 लाख देने का वादा करेंगे।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, भाजपा ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ाया
इस दौरान अखिलेश ने बीआरडी मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत को याद करते हुए कहा कि अगर समय से बच्चों को ऑक्सिजन मिल जाती तो उनकी जान नहीं जाती। एक मां के कई साल बाद जुड़वां बच्चे हुए, लेकिन उन्होंने दोनों बच्चे खो दिए क्योंकि उन्हें ऑक्सिजन नहीं मिली। कहा कि हमारी सरकार नहीं थी तब भी हमने पीड़ित परिवारों की मदद की। हमारी सरकार मदद करती थी तो यही लोग हिंदू मुस्लिम का चश्मा लगा देते थे।
योगी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे मरे तो मुख्यमंत्री कह रहे थे कि बच्चों के इलाज की जिमेददारी मेरी नहीं है। इनके मंत्री बोले इस मौसम में मरते ही है। इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हमारा वादा है कि सपा सरकार आई तो बच्चों की मौत की जांच कराएगी? जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने जनता से अपील किया कि इस एकजुटता का फायदा उठाए, इस बार सपा प्रत्याशी को वोट देकर जितान होगा और सदन भेजना होगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने बढ़ाई समाज में नफरत, जनता रहे सावधान: अखिलेश