आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया मजिलस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। नौ प्रत्याशियों की लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने सिराथू सीट से शेर मोहम्मद को टिकट दिया, जो यहां से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को टक्कर देंगे। इसके अलावा एआइएमआइएम ने सुल्तानपुर के कादीपुर सीट से पुष्पांजलि को टिकट दिया है।
एआइएमआइएम की ओर से मंगलवार को जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, पार्टी ने बहराइच की बहराइच सीट से रशीद जमील को टिकट दिया है। इसके अलावा कैसरगंज सीट से मोहम्मद बिलाल अंसारी, सुल्तानपुर की इसौली सीट से मजहर हुसैन, सुल्तानपुर के कादीपुर सीट से पुष्पांजलि, आजमगढ़ की आजमगढ़ सीट से कमर कमाल, आजमगढ़ की दीदारगंज सीट से मोहम्मद जावेद, गाजीपुर की गाजीपुर सीट से डॉक्टर आदिल और कौशांबी की सिराथू सीट से शेर मोहम्मद को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के लिए AIMIM ने घोषित की लखनऊ के दो प्रत्याशियों समेत 12 कैंडिडेट की लिस्ट
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की 11वीं लिस्ट जारी की थी। रविवार को जारी की गई लिस्ट में सात प्रत्याशियों को टिकट मिला। इससे पहले पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों के दस लिस्ट में 72 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जा चुका है।
यूपी में सात चरणों में चुनाव
यूपी की 403 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में दस फरवरी को होगा। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान तीन मार्च और सातवें व आखिरी चरण का मतदान सात मार्च को होगा। चुनाव के नतीजे दस मार्च को आएंगे। एक महीने तक चलने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में 15.2 करोड़ मतदाता कुल 403 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।