यूपी चुनाव के लिए AIMIM ने घोषित की लखनऊ के दो प्रत्याशियों समेत 12 कैंडिडेट की लिस्ट

एआइएमआइएम
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन चल रहे तो वहीं भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य दल भी लगातार प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को असदुद्दीन औवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 12 उम्‍मीदवारों के नाम हैं।

सातवीं लिस्ट में वसीम वाकर को लखनऊ की पूर्व सीट, मोहम्मद आदिल को अमरोहा की नवगांव सादात सीट, सलमान सिद्दीकी को लखनऊ की सेंट्रल, गीता रानी को अमरोहा की धनौरा, मुनीर बेग बिजनौर से, याशिर अराफत तुर्क को बिजनौर की चांदपुर सीट, अख्तर वासिम को कुशीनगर की कद्दा, शाफी अहमद को कुशीनगर सीट से, मोहिउद्दीन को कानपुर नगर की कानपुर कैंट, सुनील कुमार को कन्नौज, हफीजअतौर रहमन को हरदोई और रविशंकर जायसवाल को भदोही से टिकट दिया गया है। ओवैसी द्वारा जारी इस लिस्ट में एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया है।

इससे पहले छठी लिस्ट में मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट से रईस मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा मुरादाबाद ग्रामीण से मोहिद फरघानी, मुरादाबाद शहर से वाकी रसीद, हसनपुर अमरोहा से मौलाना एहतेशाम राजा हाशमी, शाहजहांपुर से नौशाद कुरैशी, फिरोजाबाद से आसिफ इकबाल, कानपुर के आर्यनगर से दिलदार गाजी और कानपुर नगर की सीसामाऊ सीट से अलाउद्दीन सीसामाऊ को उम्मीवार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी का ऐलान, यूपी विधानसभा में सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM

वहीं पांचवी लिस्ट में बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी, मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद जमा, संभल से मुशीर तरीन, शकील अशरफी को संभल असमोली, देवबंद से मौलाना उमर मदनी और बरहापुर बिजनौर से मोइनुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट- 

एआइएमआइएम

यह भी पढ़ें- AIMIM ने मुख्तार को टिकट का ऑफर देकर, मायावती से पूछा, बलात्‍कार का आरोपित बसपा सांसद अतुल क्या उन्हेंं लगता है दूध का धुला”