आरयू वेब टीम। संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवार्क जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान एक यात्री की मौत के कारण प्रस्थान करने के तीन घंटे बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर वापस लौट आई। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘कि जहाज पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण एयर इंडिया दिल्ली-नेवार्क (यूएस) फ्लाइट तीन घंटे से भी ज्यादा समय की उड़ान भरने के बाद वापस लौट गई है।’
मेडिकल इमरजेंसी की सूचना पर हवाई अड्डे के डाक्टरों की एक टीम विमान में पहुंची और यात्री की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यात्री अमेरिकी नागरिक था और अपनी पत्नी के साथ यात्रा कर रहा था। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि आज दिल्ली से नेवार्क जाने वाली उड़ान संख्या एआई-105, एक पुरुष यात्री की मौत के कारण लौट आई, एक अमेरिकी नागरिक, जो अपनी पत्नी के साथ नेवार्क की यात्रा कर रहा था।’
यह भी पढ़ें- नागपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 139 यात्री सुरक्षित
उड़ान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी और उड़ान समय शुल्क सीमा मानदंडों के अनुसार, उड़ान संचालन के लिए चालक दल के एक और बैच की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारी ने कहा, ‘नए चालक दल के सदस्यों के साथ विमान के लगभग चार बजे उड़ान भरने की उम्मीद है।’ वहीं, आगे की कानूनी औपचारिकताओं के लिए पूरे मामले की सूचना एयरपोर्ट पुलिस को दी गई है।
यह भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट के शीशे में आई दरार, तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग