आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन व अगामी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए सोमवार को यूपी कांग्रेस की सभी जिला व शहर कमेटियां भंग कर दी गई हैं। वहीं यूपी कांग्रेस में काफी सक्रिय रहने वाले कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी भी आज दी गयी है।
अजय कुमार को पूर्वी यूपी में नई कमेटियों के गठन के लिए कांग्रेस का इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भी कांग्रेस की ओर से जल्द ही इंचार्ज की घोषणा कर दी जाएगी। ये जानकारी आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज एक बयान जारी करते हुए मीडिया को दी है।
यह भी पढ़ें- अब हफ्ते में दो दिन कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगीं प्रियंका गांधी, 2022 के लिए बनायी ये रणनीति
केसी वेणुगोपाल के अनुसार विधानसभा उप चुनावों की तैयारी दो सदस्यीय टीम देखेगी। इस टीम के गठन के प्रस्ताव को एआइसीसी ने हरी झंडी दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता संबंधी शिकायतों के परीक्षण के लिए तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा। कांग्रेस की जिला व शहर कमेटियों के भंग रहने की अवधि में सीएलपी नेता अजय कुमार लल्लू पूर्वी यूपी के प्रभारी रहेंगे।
वहीं कांग्रेस हाईकमान की ओर से लिए गए इस निर्णय से समझा जा रहा है कि कांग्रेस एक नई ताकत व टीम के साथ न सिर्फ यूपी में विधानसभा के उपचुनाव बल्कि, 2022 में होने वाले विधानसभा के आमचुनाव में भी काफी मजबूती से उत्तर प्रदेश में विरोधी दलों के सामने उतरेगी।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में बोले राहुल, मोदी के पास है मायावती व अखिलेश का रिमोट कंट्रोल, इसलिए दोनों हैं डरते, भाजपा सरकार पर भी साधा निशाना
साथ ही चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने समीक्षा की तो पाया कि अधिकतर जिलों में शहर व महानगर कमेटियां लंबे समय से निष्क्रिय थीं। वहीं रायबरेली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी अपनी जीत का आभार व्यक्त करने पहुंची थीं तो पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने साफ तौर पर माना था कि वहां चुनाव जनता और सोनिया गांधी ने मिलकर जीता है।