आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इसके बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने गुरुवार को पूर्व विधायक अजय राय को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया। कांग्रेस ने दलित समुदाय से आने वाले बृजलाल खाबरी को हटाकर अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अजय राय ने लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, हांलाकि उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अजय राय को कुल वोटों का केवल 14 प्रतिशत हिस्सा मिला था। वहीं आज कांग्रेस ने कहा है कि वह निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद और सभी जोनल अध्यक्षों के योगदान की सराहना करती है।
वहीं कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले बृहस्पतिवार को अपने प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल को कार्यमुक्त करते हुए महासचिव रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की हैं। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में वहां अग्रवाल को कार्यमुक्त कर सुरजेवाला को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बृजलाल खाबरी ने कहा, योगी सरकार उड़ा रही संविधान की धज्जियां
सुरजेवाला फिलहाल कर्नाटक के प्रभारी हैं जहां कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी। हाल ही में सुरजेवाला को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया। पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता वासनिक को गुजरात का प्रभारी बनाया है। पिछले साल के आखिर में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था।