आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव सरकार केे मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। एनसीपी नेता अजित पवार एक बार फिर राज्य के उप मुख्यमंत्री बने हैं। वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है,जबकि एनसीपी नेता धनंजय मुंडे, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी कैबिनेट मंत्री बने हैं। आज कैबिनेट विस्तार में शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेेस के कुल 36 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
महाराष्ट्र मे उद्धव ठाकरे की सरकार बनने के बाद ये पहला कैबिनेट विस्तार है। राज्यपाल बीएस कोशियारी ने विधान भवन (राज्य विधायिका) परिसर में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पवार के अलावा, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
यह भी पढ़ें- उद्धव सरकार में विभागों का हुआ बंटवारा, शिवसेना को गृह, NCP व कांग्रेस के हिस्से आए ये मंत्रालय
एनसीपी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल, विधान परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धनंजय मुंडे और विधानसभा में पूर्व एलओपी विजय वडेट्टीवार को भी शपथ दिलाई गई। इस विस्तार में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कुल 36 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।
यहां कांग्रेस के 12, एनसीपी के 14 और शिवसेना के 16 विधायक कैबिनेट और राज्यमंत्री बनाए गए। इस दौरन शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बनें उद्धव ठाकरे, शिवसेना-NCP व कांग्रेस के दो-दो विधायकों ने भी ली शपथ
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर चुनाव पूर्व के गठबंधन सहयोगी भाजपा के साथ बात बिगड़ने के बाद शिवसेना ने पिछले महीने कांग्रेस और राकांपा के साथ हाथ मिलाकर राज्य में सरकार बनाई थी। महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के तीन सहयोगियों के बीच सत्ता साझेदारी को लेकर तय किए गए फॉर्मूले के अनुसार
शिवसेना को मुख्यमंत्री के अलावा 15, राकांपा को भी 15 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद दिए गए हैैं। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं।