कपिल सिब्‍बल का मोदी सरकार पर तंज, एक भारत रामायण देख रहा तो दूसरा घर पहुंचने की कर रहा कोशिश

कपिल सिब्‍बल
कपिल सिब्‍बल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में रहने को कहा गया है, लेकिन इस बीच दिहाड़ी मजदूरों को कई तरह की दिक्कतें सामने रही हैं। जिसे लेकर बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। साथ ही सिब्बल ने दो भारत का जिक्र करते हुए मौजूदा स्थिति का भी जिक्र किया।

कपिल सिब्बल ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘दो भारत हैं। एक जो घर पर है- योग कर रहा है, रामायण देख रहा है और अंताक्षरी खेल रहा है, जबकि दूसरा भारत घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है, जो कि बिना खाने के है, बिना शेल्टर के है और बिना किसी सहायता के है।

यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन व पुलिस की कार्रवाई पर प्रियंका ने उठाए सवाल, कहा शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में दिया है छोड़

वहीं कपिल सिब्बल से पहले मजदूरों के पलायन व उनकी बेबसी को लेकर पी. चिदंबरम, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी इस मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

गौरतलब है कि बीते दिनों जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब दिहाड़ी मजदूरों में अचानक भगदड़ का माहौल बन गया था। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में प्रवासी मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए सैकड़ो मील पैदल चलकर सफर तय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश की मांग, लॉकडाउन में पैदल घर लौटते हुए रास्ते में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजन को मुआवजा दे सरकार