आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफआइआर होने के बाद से ही बीएसपी को ऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद चुनावी मैदान से बाहर हो गए है। जब से उनपर एफआइआर हुई तब से वो चुनाव मैदान से पीछे हट गए हैं। बसपा ने उनकी चार चुनावी सभाएं बिना किसी कारण बताए रद्द कर दी है।
बसपा कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ 28 अप्रैल को सीतापुर में एफआइआर दर्ज किया गया था। बसपा के उम्मीदवार महेंद्र यादव के समर्थन में आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में हिंसा के लिए उकसाने और भाषण में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल के मामले में कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। आकाश पर ये पहला आपराधिक केस लिखा गया था।
यह भी पढ़ें- आकाश आनंद ने कहा, बाबरी मस्जिद बनेगी तो साथ खड़ी होगी बसपा
आकाश आनंद ने गद्दार और चोरों की सरकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। स्पीच के वक्त वो काफी आक्रामक थे। आकाश आनंद ने कहा था “ये आतंकवादियों की सरकार है।” आकाश आनंद के इस बयान को लेकर बीजेपी चुनाव आयोग भी जा सकती है।