बाढ़ राहत के प्रति केंद्र व राज्‍य सरकार है उदासीन, तत्काल ध्यान देने की जरूरत: मायावती

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में भारी बारिश से उत्पन्न हुई बाढ की स्थिति के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने राज्य सरकार की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही मायावती ने बाढ प्रभावित लोगों की राहत के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।

मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि भारी बारिश से उत्तर प्रदेश के, खासकर पूर्वांचल के जिलों में लगभग 100 लोगों की मौत और लाखों परिवारों का जीवन बाढ़ एवं जलभराव की समस्या से काफी बेहाल एवं अति-संकटग्रस्त है, जिससे निजात दिलाने और राहत पहुंचाने के मामले में सरकारी उदासीनता की शिकायत आम है। सरकार तत्काल ध्यान दे तो बेहतर होगा।’’

यह भी पढ़ें- CM योगी का निर्देश, बाढ़ व अतिवृष्टि से मृत्यु होने पर आश्रितों को दी जाए 24 घंटे में आर्थिक मदद

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा बाढ़ से पूर्वांचल में खेती-किसानी भी काफी ज्यादा प्रभावित हुई है, जिसपर केंद्र व राज्य सरकार दोनों को फौरन पूरा ध्यान देने की जरूरत है, वरना गरीबी व बेरोजगारी आदि की गंभीर समस्या से जुझ रहे इस क्षेत्र के करोड़ों लोगों का जीवन और भी ज्यादा दरिद्र व संकटग्रस्त बन जाएगा।

यह भी पढ़ें- वाराणसी और प्रयागराज में बढ़ा बाढ़ का कहर, सीएम योगी ने दिए विशेष चौकसी के निर्देश

इतना ही नहीं बसपा मुखिया ने आगे कहा कि व्यापक जनहित व जनकल्याण में क्या यह उचित नहीं होगा कि गांधी जयंती को धूमधाम के बजाए पूरी सादगी व संजीदगी से मनाया जाए तथा जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों पर होने वाले सरकारी व गैर-सरकारी धनों को बचाकर उन्हें अति-जरूरतमंद लाखों बाढ़ पीड़ितों की राहत पर खर्च किया जाए।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बाढ़ का खतरा, CM केजरीवाल ने कहा 24 घंटे स्थिति पर सरकार की नजर