आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक दलों ने चुनावी धार देना तेज कर दिया है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार देर शाम दो दिवसीय दौरे पर अखिलेश यादव का साथ देने लखनऊ पहुंचीं। जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद एयरपोर्ट पहुंचकर ममता बनर्जी का स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं के साथ एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव यादव ने बुक्के देकर ममता बनर्जी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकली ममता सीधा हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स पहुंचीं, जहां वो रात्रि विश्राम करेंगी। सोमवार को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी, जहां सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगी। इसके अलावा वर्चुअल रैली में भी हिस्सा लेंगी, जहां वो जनता से भाजपा को हराने की अपील करेंगी।
ममता बनर्जी ने कहा, मैं वाराणसी भी जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं कि वाराणसी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है, लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं चाहती हूं, कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो। साथ ही पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का ऐलान किया।
इससे पहले भी ममता बनर्जी सपा के समर्थन का ऐलान भी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो। अगर लोग उनका समर्थन करते हैं, तो इस चुनाव में अखिलेश यादव के जीतने की संभावना है।’
यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को Twitter पर ब्लॉक कर कहा, आए दिन दे रहे थे धमकी
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग में महज तीन दिन बाकी रह गए हैं। दस फरवरी को प्रदेश में पहले चरण का मतदान होगा, जबकि 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे, तीन मार्च को छठे और सात मार्च को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि परिणाम की घोषणा दस मार्च को की जाएगी।