आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ किए जाने पर न सिर्फ हमला बोला है, बल्कि नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा है। सपा मुखिया ने कहा कि खुद को चौकीदार कहना आसान है, पर कोई उन युवाओं की आवाज भी सुने जो नौकरी न मिलने की वजह से चौकीदारी करते हैं।
सपा सुप्रीमो ने आज सोशल मीडिया के माध्यम अपने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कहा कि “मैं भी चौकीदार” की मार्केटिंग उन किसानों का भी अनादर है जो रातभर जाग कर अपने खेत बचाने पर मजबूर हो गए। देश को प्रचार मंत्री नहीं, नया प्रधानमंत्री चाहिए।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मोदी पर तंज, अक्षयपात्र योजना का श्रेय लेने के लिए आ रहे हैं बड़े-बड़े लोग
सोशल मीडिया पर ख़ुद को चौकीदार कहना आसान है। पर कोई उन युवाओं की आवाज़ भी सुने जो नौकरी न मिलने की वजह से चौकीदारी करते हैं
“मैं भी चौकीदार’’ की मार्केटिंग उन किसानों का भी अनादर है जो रात भर जाग कर अपने खेत बचाने पर मजबूर हो गए
देश को प्रचार मंत्री नहीं नया प्रधानमंत्री चाहिए
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 17, 2019
यहां बताते चलें कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर जबरदस्त कैंपेनिंग करने में जुटी हैं। इस बीच बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ चुनाव अभियान लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है। मोदी ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है।
वहीं मोदी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कई बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है, जिसमें केंद्र के साथ ही राज्य मंत्री शामिल हैं।