आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कानून-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को अखिलेश ने कहा है कि लोगों के जानमाल की सुरक्षा उत्तर प्रदेश में भगवान भरोसे है। अपराधियों के खौफ के चलते प्रदेश में डर का माहौल है, जबकि प्रशासन तंत्र का मनोबल गिरा हुआ है।
आज अपने एक बयान में सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का कानून-व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है, वे सख्त जबानी बयानबाजी और जांच की थोथी घोषणाओं के जरिए भी कुर्सी की प्रतिष्ठा बचाने तक में असफल हैं।
यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर में घेराबंदी कर सगे भाईयों को गोलियों से भूना, डबल मर्डर के पीछे सामने आयी ये वजह
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जनपदों में हाल में ही अपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने आज पत्रकारों से कहा कि भाजपा के जंगलराज में महिलाएं एवं बच्चियां सर्वाधिक अपमानित हुई है। बेटियों पर अत्याचार नहीं रूक रहा। ग्रेटर नोएडा में छेड़खानी से परेशान दो बेटियां खुद को बचाने के लिए चलती बस से कूद पड़ी। प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा छात्रा से छेड़खानी का वीडियो विचलित करने वाला है।
यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, अपने बयान से टीका बनाने वाले किसी भी वैज्ञानिक का नहीं किया अपमान
साथ ही सवाल उठाते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि जब प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था चौपट है तो उसमें सामान्यजन का जीवन हर क्षण संकट में ही रहता है। बच्चियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के चलते अब अभिभावकों के समक्ष यक्ष प्रश्न है कि वे कैसे पढ़ाएं और कैसे बचाएं?