आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में हार के बावजूद सीटों के बढ़ने से समाजवादी पार्टी को कुछ राहत है। इसको लेकर चुनाव परिणाम के अगले दिन यानि शुक्रवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक तौर पर कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता से कहा है कि सपा की ढाई गुना सीट व डेढ़ गुना वोट बढ़ाने के लिए धन्यवाद।
यह भी पढ़़ें- उत्तर प्रदेश में भाजपा को फिर मिली प्रचंड बहुमत, दूसरे नंबर पर सपा, कांग्रेस दो तो एक सीट पर सिमटीं बसपा
अखिलेश ने यूपी चुनाव के फैसला के बाद आज पहला ट्विट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद। साथ ही कहा कि हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा। आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा। जनहित का संघर्ष जीतेगा।
यह भी पढ़़ें- SP का चुनाव आयोग से सवाल, सपा गठबंधन की लीड सीटों पर काउंटिंग धीरे क्यों, अखिलेश कार्यकर्ताओं से बोले, सतर्क रहें
वहीं अपने एक अन्य ट्विट में अखिलेश ने विधायकों को बधाई देने के साथ ही समर्थकों के प्रति भी आज आभार जताया है। अखिलेश ने कहा कि सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई। सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं। उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हम पर विश्वास जताया।