केंद्रीय मंत्री से एकतरफा मुकाबले में करहल से जीते अखिलेश, शिवपाल ने भी जसवंतनगर से लगाया जीत का छक्‍का

जीत का छक्‍का

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी भले ही सरकार बनाने की स्थिति में नहीं पहुंच सकी, लेकिन सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के खिलाफ 67504 वोटों से एकतरफा जीत हासिल की है। अखिलेश यादव को जहां 148196 वोट मिलें हैं। वहीं केंद्रीय कानून राज्‍य मंत्री एसपी बघेल 80692 ही मत प्राप्‍त कर सकें। यहां बसपा के उम्‍मीदवार कुलदीप नरायन की हालत बेहद खराब रही। कुलदीप को मात्र 15701 वोट से ही संतोष करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- SP का चुनाव आयोग से सवाल, सपा गठबंधन की लीड सीटों पर काउंटिंग धीरे क्‍यों, अखिलेश कार्यकर्ताओं से बोले, सतर्क रहें

दूसरी ओर अखिलेश यादव के चाचा व प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी भाजपा लहर में एक बार फिर जीत हासिल करने में कामयाबी पायी है। इटावा की जसवंतनगर विधानसभा से शिवपाल ने लगातार छठी बार मैदान मारा है। शिवपाल ने यहां भाजपा उम्‍मीदवार विवेक शाक्‍य को करीब 91 हजारों वोटों से हराया है। शिवपाल को जहां 159718 वोट मिलें हैं, वहीं विवेक शाक्य को 68739 मतों से संतोष करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- हार से हताश सपा नेता ने विधानसभा के सामने खुद को लगाई आग, भर्ती

जीत के बाद शिवपाल ने जनता के प्रति अभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि जसवंतनगर वासियों से मिले आशीर्वाद, स्नेह व अपार जनसमर्थन के लिए सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों व कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार। प्रदेश की सम्मानित जनता द्वारा दिए गए जनादेश का हृदय से सम्मान करते हुए एक मजबूत विपक्ष के सृजन हेतु प्रदेशवासियों को आभार व बधाई।

यह भी पढ़ें- वाराणसी मतगणना स्‍थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल