आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया है। सपा मुखिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की हालत बेहद खराब है, अपराधी और दबंग सरेआम हत्याएं कर रहे हैं। गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर और गोरखपुर तक अपराधी खूनी खेल-खेल रहे है।
महिलाएं और बेटियां दहशत में…
अखिलेश यादव ने कहा कि महिलाएं, बेटियां और आम आदमी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार में हालात तो ऐसे हो गये है कि बहन और बेटियां घर में सुरक्षित नहीं है। अपराधी घर में घुसकर गोलियां मार रहे हैं और हत्या कर रहे हैं। महिलाएं और बेटियां दहशत में है। गाजियाबाद में बेटियों ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ खून से पत्र लिखकर अपने दर्द और व्यथा का इजहार किया, लेकिन भाजपा सरकार संवेदनशून्य बनी रही।
कानून-व्यवस्था में अव्वल होने का दावा करने वाली भाजपा
योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा मुखिया ने कहा कि बेटियों ने प्रिंसिपल पर अपने कमरे में बुलाकर यौन शोषण का आरोप लगाया। बलिया में दबंग ने घर में घुसकर बेटी की हत्या कर दी। कानून-व्यवस्था में अव्वल होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में महिला सिपाही भी सुरक्षित नहीं। अयोध्या में पैसेंजर ट्रेन में महिला हेड कांस्टेबल से रेप की वारदात दिल दहलाने वाली घटना है।
ईंट से सिर कूचकर हत्या
इतना ही नहीं यूपी में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि लखनऊ में मंत्री आवास पर बेटे के दोस्त की हत्या हुई। कानपुर दक्षिण में थाने के सामने ट्रांसपोर्ट भवन में युवक का कत्ल हो गया। औरैया में ईंट से कूचकर दोस्त को मार डाला। गाजीपुर में बुजुर्ग की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। लखनऊ में सरेराह लड़की को स्कूटी से खींचकर रेप का प्रयास किया गया, विरोध पर चाकू से 16 वार किए। पीजीआइ क्षेत्र में सैन्य कर्मी की बेटी से पहले भी आरोपित ने छेड़छाड़ की थी पर पुलिस लापरवाह बनी रही।
मुख्यमंत्री सात सालों से दावा कर रहे हैं कि…
हमला जारी रखते हुए पूर्व सीएम ने मीडिया से कहा कि प्रयागराज में छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने एक भाई की हत्या कर दी। जौनपुर में ही पिछले दिनों सरेआम छात्र नेता के पिता की हत्या कर दी गई। प्रदेश में हत्या, लूट, दबंगई और छेड़खानी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही, क्या यही भाजपा सरकार का जीरो टॉलरेंस है? घूम-घूम कर कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार कहां है? मुख्यमंत्री जी पिछले सात सालों से दावा कर रहे हैं कि अपराधी उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं, तो क्या जो अब अपराध हो रहा है, वह भाजपा के लोग कर रहे हैं या उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है? सच तो यह है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ है। उनमें कानून का डर नहीं है।